Hindi Newsविदेश न्यूज़Khalistanis insulted Indian flag outside Melbourne Cricket Ground Indian fans clashed watch video

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानियों ने किया तिरंगे का अपमान, भिड़ गए भारतीय फैंस; देखें वीडियो

  • खालिस्तानियों ने एमसीजी के बाहर प्रदर्शन किया। वे खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भारत विरोधी नारे लगा रहा था और भारतीय तिरंगे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे फुटबॉल की तरह खेल रहा था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मेलबर्नThu, 26 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल के मैदान पर ही नहीं, बल्कि स्टेडियम के बाहर भी गरम माहौल देखने को मिला। भारतीय प्रशंसकों ने खालिस्तान समर्थकों स्टेडिमय के बाहर तीखी झड़प देखने को मिली। खालिस्तानी भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। जिसे देखकर भारतीय फैंस भड़क गए।

रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार सुबह एक खालिस्तान समर्थक समूह ने एमसीजी के बाहर प्रदर्शन किया। यह समूह खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भारत विरोधी नारे लगा रहा था और भारतीय तिरंगे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे फुटबॉल की तरह खेल रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों को ऐसा करते हुए देखा जा सकता है। इस हरकत से आक्रोशित भारतीय फैंस ने इसका विरोध किया, जिससे माहौल गर्मा गया। इस दौरान विक्टोरिया पुलिस ने हस्तक्षेप कर खालिस्तानी समर्थकों को वहां से हटाया।

एमसीजी पर मौजूद एक भारतीय प्रशंसक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "खालिस्तानी कौन हैं? मैं नहीं जानता। मैं एक प्राउड सिख हूं।" एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "इन लोगों को किसी भी तरह की प्रसिद्धि नहीं देनी चाहिए। ये लोग 5-10 लोग हैं, जो यहां पले-बढ़े हैं। ये कभी पंजाब नहीं गए और अपने स्वार्थ के लिए इस तरह की बेहूदा हरकत कर रहे हैं। हमें इन्हें किसी भी प्रकार की तवज्जो नहीं देनी चाहिए।"

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में खालिस्तानी समूहों ने अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में भारतीयों को निशाना बनाने और आयोजनों को बाधित करने की कोशिश की है। पिछले महीने कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने एक मंदिर में घुसकर हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया था। पिछले साल लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर भी हमला किया गया था, जहां भारत के झंडे को हटाकर खालिस्तानी झंडा फहराया गया था।

खेल के मैदान पर भी गर्मा-गर्मी

खेल के मैदान पर भी विवाद का दौर देखने को मिला, जब विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई डेब्यू खिलाड़ी सैम कॉन्स्टास के साथ दसवें ओवर में कंधे से कंधा टकराने की घटना हुई। इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और चौथा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें