Hindi Newsविदेश न्यूज़Joe Biden says party doubted he could even move Ahead of farewell address

मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा देता मगर..., विदाई भाषण से पहले जो बाइडन का बड़ा दावा

  • जो बाइडन ने कहा, 'पार्टी को एकजुट करना अहम है। जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा। हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।'

Niteesh Kumar भाषाSat, 11 Jan 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में बीते चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते, लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया। बाइडन से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया, 'राष्ट्रपति महोदय, क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? क्या आपको लगता है कि आपने ट्रंप को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया?' इस पर बाइडन ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था। मुझे लगता है कि कमला हैरिस ट्रंप को हरा सकती थीं।

ये भी पढ़ें:शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, करोडों डॉलर होंगे खर्च
ये भी पढ़ें:अडानी रोज 1 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसाद,बइडन ने टाला अंतिम विदेश दौरा;टॉप 5

जो बाइडन ने कहा, 'पार्टी को एकजुट करना अहम है। जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा। हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।' जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई डिबेट में 82 वर्षीय बाइडन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे। आखिरकार बाइडन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था। बाइडन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। हालांकि, उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

'कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में सक्षम'

संवाददाता सम्मेलन के दौरान जो बाइडन ने कहा कि कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसके बारे में वह सोच सकती हैं। वह चार साल बाद फिर से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है। यह निर्णय उन्हें ही लेना होगा।' इस दौरान बाइडन से पूछा गया, 'क्या आप राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सक्रिय रहने की योजना बना रहे हैं, या आप बुश मॉडल का अनुसरण करने जा रहे हैं, जहां आप लोगों की नजरों से ओझल रहेंगे?' इसका जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे। उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप बाइडन से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें