अमेरिका और चीन के बीच इस वक्त व्यापारिक तनाव चरम पर है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे कुल टैरिफ 54% हो गया क्योंकि पहले से 20% टैरिफ लागू था।
रिपोर्ट के मुताबिक, कार से मेथामफेटामाइन, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी दवाएं मिलीं। इसके बाद वेगमैन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया। उसके पैर में चोट लगी हुई थी।
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से यात्रा को लेकर भी चेतावनी जारी की गई। इसमें कहा गया कि संभावित हमलों के जरिए राजधानी दमिश्क में दूतावासों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सीरियाई सरकारी संस्थानों को निशाना बनाया जा सकता है।
जितिन प्रसाद ने सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास के सवाल के जवाब में कहा, ‘अमेरिका ने अब तक खासतौर से भारत पर कोई भी कर लगाने की कार्रवाई नहीं की है जिसमें पारस्परिक टैरिफ भी शामिल है।’
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेम्स ई. बोसबर्ग को अनिर्वाचित उपद्रवी और आंदोलनकारी बताया। बोसबर्ग ने हाल ही में आदेश जारी किया था, जिसमें युद्धकालीन अधिकारियों के अधीन निर्वासन उड़ानों को अवरुद्ध कर दिया गया था।
उषा वेंस के माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका आए थे। उषा वेंस देश की द्वितीय महिला (उपराष्ट्रपति की पत्नी) के रूप में पहली बार अपने पैतृक देश की यात्रा करेंगी।
जेलेंस्की की हालिया टिप्पणियों से ट्रंप और भी चिढ़ गए कि युद्ध समाप्त होने में अभी समय लगेगा। ट्रंप ने कहा, ‘यही मैं कह रहा था कि यह आदमी नहीं चाहता कि जब तक अमेरिका का समर्थन उसके साथ है, तब तक शांति हो।’
सोमानी ने कहा, 'आप अपने आप गर्भवती नहीं होती हैं। अगर अनचाहे गर्भ के लिए दंड देना है, तो उस व्यक्ति को दंडित क्यों नहीं करते जो गर्भावस्था के लिए जिम्मेदार है?'
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, 'इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाने वाले हैं। भारत को F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान मुहैया कराने का रास्ता साफ हो रहा है।'
इससे पहले, इजरायल ने पुष्टि कर दी कि गाजा पट्टी में हमास की ओर से रिहा किए गए 3 इजरायली बंधक उनकी सेना को मिल गए हैं। अब इजरायल को भी दर्जनों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है।