तालाब में डूबने से बरबीघा के युवक की मौत
तालाब में डूबने से बरबीघा के युवक की मौत तालाब में डूबने से बरबीघा के युवक की मौत तालाब में डूबने से बरबीघा के युवक की मौत

तालाब में डूबने से बरबीघा के युवक की मौत शादी समारोह में शामिल होने आया था बिहारशरीफ बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह स्थित मखदूम तालाब में सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरबीघा निवासी मो बादो के 25 वर्षीय पुत्र मो गुलजार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि युवक शादी समारोह में शामिल होने बिहारशरीफ आया था। सोमवार को वह स्नान के लिए मखदूम तालाब गया था। इसी दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन, मो गुलजार डूब गया। घटना की सूचना पाकर प्रशासन की टीम पहुंची। करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।