Hindi Newsदेश न्यूज़Adani will distribute Mahaprasad to 1 lakh devotees every day why did Biden cancel his last foreign tour top 5

महाकुंभ में अडानी रोज 1 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसाद, बाइडन ने क्यों रद्द किया आखिरी विदेश दौरा; टॉप 5

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के आखिरी विदेश दौरे को अचानक रद्द कर दिया। मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा का आयोजन किया है। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में अडानी का महासहयोग, रोज 1 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसाद

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा का आयोजन किया है। इस सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग 1 लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा, जिसमें 18,000 सफाई कर्मी भी शामिल होंगे। महाप्रसाद में रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाई शामिल होंगी। इसके अलावा, अडानी ग्रुप विशेष रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें मेले में आने-जाने में सुविधा हो सके। हां पढ़ें पूरी खबर

बाइडन ने रद्द किया आखिरी विदेश दौरा, PM मेलोनी से होने थी मुलाकात; क्या है वजह?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के आखिरी विदेश दौरे को अचानक रद्द कर दिया। बाइडन को रोम और वेटिकन के लिए रवाना होना था, जहां उनकी मुलाकात पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला के साथ-साथ प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी होनी थी। बाइडन के इस फैसले की वजह कैलिफोर्निया में फैली भीषण आग बताई जा रही है। राष्ट्रपति ने फैसला किया कि वे वॉशिंगटन में ही रहकर इस संकट पर नजर रखेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, ICU से वार्ड में शिफ्ट किया गया; अनशन जारी

बिहार की राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार आया है। उन्हें गुरुवार को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है, अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 13 दिसंबर को हुई 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पीके बीते 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

कंगना से झगड़े पर बोले सोनू सूद, अब नहीं होती बात, ये उनकी मूर्खता है…

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और सोनू सूद की फतेह आसपास रिलीज हो रही हैं। दोनों अपनी मूवीज के प्रमोशन में बिजी हैं और इस बीच दोनों का पांच साल पुराना झगड़ा एक बार फिर से हाइलाइट हो गया है। कंगना और सोनू सूद के बीच साल 2019 में फिल्म मणिकर्णिका के दौरान अनबन हुई थी। अब सोनू सूद फिर से इस मामले पर बात की है। उन्होंने बताया कि कंगना से अब बात नहीं होती लेकिन मणिकर्णिका के पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

चैंपियंस ट्रॉफी से बड़ा था कमिंस के लिए भारत को BGT हराना! अब चोट से हैं परेशान

अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर आशंकायें पैदा हो गई है और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। कमिंस के टखने में सूजन है और वह पूरे सत्र में इस समस्या से जूझते नजर आए लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को 3-1 से जीत दिलाई। यहां पढ़ें पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें