गाजा में बड़ी कामयाबी के बीच बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती, आज होना है ऑपरेशन
- इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती हुए हैं। आज उनकी सर्जरी होनी है। नेतन्याहू के अस्पताल में भर्ती तब हुए हैं, जब गाजा, लेबनान और यमन में इजरायल युद्ध में उलझा हुआ है। सालभर में यह उनका ऑपरेशन है।
गाजा, यमन और लेबनान में भीषण हमले के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। रविवार को उनकी सर्जरी होनी है। सालभर में यह उनकी दूसरी बड़ी सर्जरी है। उन्हें प्रोस्टेट हटाने के लिए ऑपरेशन कराना है। नेतन्याहू को ऑपरेशन के बाद कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है। नेतन्याहू के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना ऐसे वक्त में आई है जब एक दिन पहले उत्तरी गाजा के बड़े अस्पताल कमल अदवान में इजरायली सेना हमला किया और 240 संदिग्ध हमास आतंकियों को गिरफ्तार किया। इजरायली सेना ने इसे अपने सबसे सफल ऑपरेशनों में से एक कहा है। अस्पताल में हमले के दौरान इजरायली सेना का एक भी जवान नहीं मारा गया।
प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोस्टेट सर्जरी के चलते कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके आपराधिक मुकदमे की सुनवाई को आगामी हफ्ते के लिए टाल दिया जाए। नेतन्याहू को कोर्ट ने सोमवार से बुधवार के बीच अदालत में पेश होने का आदेश दिया था। बता दें कि नेतन्याहू ने 10 दिसंबर को गवाही देना शुरू किया है। उन पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। वो अभी तक 6 बार गवाही दे चुके हैं। हालांकि पिछले दिनों वो पहली बार कोर्ट में पेश हुए थे।
एक साल में दूसरी बड़ी सर्जरी
नेतन्याहू को दूसरी बार सर्जरी करानी पड़ी है। जुलाई 2023 में एरिदमिया से पीड़ित होने के बाद नेतन्याहू को पेसमेकर इंप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। तब भी इजराइल में नेतन्याहू की सेहत को लेकर काफी अटकलें चलीं थी।
उनके वकील अमित हदाद ने जेरूसलम जिला न्यायालय में प्रस्तुत किए गए अनुरोध में कहा है कि प्रधानमंत्री "कई दिनों" तक अस्पताल में रहेंगे। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि वह इस सप्ताह के लिए निर्धारित सुनवाई को रद्द कर दे।" उन्होंने आगे कहा कि वह "आगे अदालत को पीएम के हेल्थ की जानकारी अपडेट करेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।