इजरायल ने गाजा के दो अस्पतालों को उड़ाया, तीसरे से मरीजों को निकाला गया बाहर; हड़कंप
- इजरायली सेना ने पिछले कुछ दिनों से गाजा में हमले तेज कर दिए है। ताजा हमले में इजरायल ने गाजा के दो अस्पतालों को निशाना बनाया। इससे हड़कंप मच गया है। तीसरे अस्पताल से आनन-फानन में मरीजों को निकाला गया है।
इजरायली सेना का गाजा में कहर एक साल से जारी है। अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस हमले में मरने वालों की संख्या 45 हजार पार कर गई है। हर दिन दर्जनों की संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। मंगलवार को इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। पिछले कुछ घंटों में इंडोनेशियाई अस्पताल, कमाल अदवान अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल पर बिना रुके बमबारी हो रही है। अस्पताल से मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया है। इजरायली सेना के हमले से गाजा में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं।
अल जजीरा के अनुसार, इजरायली तोपों ने उत्तरी गाजा के घेरे हुए जबालिया शरणार्थी शिविर में अल-अवदा अस्पताल की तीसरी मंजिल पर गोलाबारी की है। उत्तरी बेत लाहिया में मुश्किल से चल रहे कमाल अदवान अस्पताल में रिमोट संचालित विस्फोटकों से विस्फोट किया। यहां कम से कम 20 मरीज और अन्य चिकित्सा कर्मी घायल हो गए। गाजा स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इंडोनेशियाई अस्पताल, कमाल अदवान अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल पर बिना रुके हमले हो रहे हैं। इजरायली सेना घायलों और मरीजों को अस्पताल खाली करने के लिए मजबूर कर रही है।
इजरायली बमबारी बिना रुके चौबीसों घंटे से कमाल अदवान अस्पताल और उसके आसपास के सभी इलाकों को निशाना बना रही है। बयान में कहा गया, "अस्पताल परिसर में छर्रे बिखरे पड़े हैं, लोगों की चीख सुनाई दे रही है और अस्पताल को भारी नुकसान हुआ है। मंत्रालय ने कहा, "हम सभी अंतरराष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं से अपील गाजा पट्टी में स्वास्थ्य प्रणाली की सुरक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर रहे हैं।
मरने वालों में 13 हजार सिर्फ छात्र
मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह शहर के पूर्व में इजरायली गोलाबारी में कम से कम एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई। वाफा समाचार एजेंसी के अनुसार, फिलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि गाजा में इजरायली आक्रमण की शुरुआत के बाद से 12,820 छात्र मारे गए हैं और 21,351 घायल हुए हैं।
भोजन से लदे ट्रकों को भी निशाना बना रहा इजरायल
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) का कहना है कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हजारों विस्थापितों के लिए भोजन से लदे ट्रकों को भी इजरायली सेना निशाना बना रही है। यूएनआरडब्ल्यूए ने एक्स पर कहा, "आपूर्ति बहुत कम होने के कारण, सैकड़ों लोगों के सामने भुखमरी का संकट बढ़ गया है। तत्काल युद्ध विराम होना चाहिए। समय निकलता जा रहा है, जबकि आवश्यकताएं तेजी से और बड़े पैमाने पर बढ़ती जा रही हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।