Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel minister says Hamas as military formation no longer exists vows to kill Yahya Sinwar

अब हमास का वजूद नहीं रहा; इजरायल ने नए कमांडर को भी मारने की खाई कसम

  • हमास के साथ पिछले एक साल से जारी जंग के बीच अब इजरायल ने कहा है कि अब हमास का कोई वजूद बाकी नहीं है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने इस दौरान हमास के नए कमांडर का खात्मा करने की भी कसम खाई है।

Jagriti Kumari एएफपी, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 10:41 AM
share Share

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि 11 महीने से अधिक समय तक चले युद्ध के बाद हमास की सैन्य क्षमताएं पूरी तरह बरबाद हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा है कि अब गाजा में सैन्य इकाई के रूप में इसका अस्तित्व खत्म हो चुका है। रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने चेतावनी भी दी कि इजराइल हमास के साथ अपने युद्ध में एक रणनीतिक मोड़ पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इजरायल को युद्ध को आगे बढ़ाने और हमास के साथ कैदियों के समझौते के बीच किसी एक को चुनना ही होगा।

मंगलवार को गैलेंट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "सैन्य इकाई के रूप में हमास का अब कोई वजूद नहीं है। हमास गुरिल्ला वॉर लड़ रहा है और हम हमास के आतंकियों से लड़ रहे हैं।" एक प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए गैलेंट ने कहा कि यह समझौते पर पहुंचने का अच्छा मौका है। गैलेंट ने कहा, "इज़राइल को एक समझौता करना चाहिए जिससे छह सप्ताह के लिए युद्धविराम होगा और बंधकों को रिहा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल अपने लक्ष्यों को जरूर पूरा करेगा जिसमें हमास का खात्मा भी शामिल है।"

बड़े पैमाने पर युद्ध का फायदा सिर्फ हमास को- गैलेंट

इजरायल ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हमास पर समझौते पर सहमत होने के लिए दबाव डालने की अपील भी की। गैलेंट ने कहा, "बड़े पैमाने पर बहु-मोर्चा युद्ध होगा तो इसका फायदा हमास और याह्या सिनवार को ही होगा। उनका यही सपना था जब उसने इज़राइली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ क्रूर हमले किए थे।"

नए कमांडर सिनवार को खत्म करने की कसम

गौरतलब है कि सौदे पर गैलेंट के रुख के कारण इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बार-बार टकराव हुआ है। नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोर देकर कहा था कि इज़राइल मिस्र के साथ गाजा की सीमा पर लंबे समय तक सैन्य उपस्थिति बनाए रखेगा जबकि जानकारों का कहना है कि इससे समझौता कभी पूरा नहीं होगा। हालांकि गैलेंट ने कहा कि इजरायल के सैन्य दबाव ने सौदे के लिए अच्छी स्थिति बनाई है और 11 महीने के युद्ध के बाद अब सैन्य शक्ति के रूप में हमास मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि इजरायल ने हमास के आधे से ज्यादा समूहों को मार दिया है और कसम खाई है कि यह नए कमांडर सिनवार को भी खत्म कर देगा।

बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है जंग

गाजा में युद्ध ने पूरे मध्य-पूर्व में तनाव को बढ़ा दिया है जिसमें इजरायली सेना और कई देशों में ईरान समर्थित आतंकवादियों के बीच लगातार जंग जारी है। यह डर बढ़ गया है कि यह जंग एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है। लेबनान के साथ इजरायल की सीमा पर स्थिति खास तौर पर बिगड़ गई है जहां इजरायली सेना ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के साथ लड़ रही है। गैलेंट ने कहा, "हम अपने नागरिकों को किसी भी तरह से घर वापस लाएंगे। हम इसमें सक्षम हैं और हमारी तत्परता भी बढ़ती जा रही है।" उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अगर जरूरी हो हो तो इजरायल जवाबी कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें