Hindi Newsविदेश न्यूज़israel last warning to houthis said same fate as Hamas Hezbollah

हमास और हिजबुल्लाह वाला हाल होगा, इजरायल ने हूतियों को दे दी लास्ट वॉर्निंग

  • इजरायल के यूएन में राजदूत ने यमन के हूती विद्रोहियों को भी साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि उनका भी हाल हमास, हिजबुल्लाह और असद जैसा होगा। इजरायल में मिसाइल अटैक के बाद यह चेतावनी दी गई है।

Ankit Ojha रॉयटर्सTue, 31 Dec 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल में दो मिसाइल गिरने के बाद ईरान सर्थित यमन के हूती विद्रोहियों को आखिरी चेतावनी जारी कर दी गई है। यूएन में इजरायल के राजदूत डैनी डेनन ने ईरान और यमन दोनों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर फिर इस तरह का हमला हुआ तो मध्य एशिया में किसी भी जगह को निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईरान की किसी भी हरकत को इजरायल बर्दाश्त नहीं करने वाला है। इजरायल ने कहा है कि ईरान और हूतियों का भी वही हस्र होगा जो कि हमास, हिजबुल्लाह और सीरिया में बशर अल असद का हुआ है।

इजरायली सेना ने दावा किया था कि उसने यमन से दागी गई मिसाइलों को विफल कर दिया है। इसके अलावा पूरे देश में खतरे के सायरन बजा दिए गए। हूतियों ने तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट और येरुशलम के पास एक पावर स्टेशन को टारगेट किया था। इसके लिए हाइपरसोनिक मिसाइल और जुल्फिकार बलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था।

हूतियों के प्रमुख मोहम्मद अली हूती ने कहा कि वे इजरायल पर हमला रोकने वाले नहीं हैं। हूती लगातार ड्रोन औऱ मिसाइल से इजरायल पर हमला करने की कोशिश करते हैं। उनका कहना है कि गाजा और लेबनान में हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। वहीं डैनन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कह दिया कि अब इजरायल हूतियों के हमले को ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेगा।

डैनन ने कहा, हम याद दिलाना चाहते हैं कि हमास, हिजबुल्लाह औऱ असद के साथ क्या हुआ। उन लोगों ने भी इजरायल को टारगेट करने की कोशिश की थी। इसलिए यह आखिरी चेतावनी है। यह धणकी नहीं बल्कि वादा है। तुम्हारी भी हालत खराब हो जाएगी। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हूतियों को चेतावनी दी थी। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा को तबाह कर दिया। जब हिजबुल्लाह ने सिर उठाया तो उसे कुचल दिया गया। इसके अलावा सीरिया में तख्तापलट हुआ और इजरायल ने अपने सैन्य ठिकाने बना लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें