Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel Iran tension updates israel says very close to war us send missile submarine to middle east

ईरान-इजरायल के बीच जंग के आसार गहराए, US ने भेजी मिसाइलों से लैस पनडुब्बी; फ्लाइट्स हुए कैंसल

  • हिजबुल्लाह और ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच पूर्व इजरायली मिलिट्री चीफ ने कहा है कि युद्ध की सभावना बहुत करीब है। इस बीच अमेरिका ने मिसाइलों से लैस पनडुब्बी भेज दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 04:50 PM
share Share

Israel Iran Tension: हमास के खिलाफ युद्ध में उलझे इजरायल पर नया संकट गहरा गया है। तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह के कत्ल के बाद ईरान बदले की आग में जल रहा है। हिजबुल्लाह और ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच पूर्व इजरायली मिलिट्री चीफ ने कहा है कि युद्ध की संभावना बहुत करीब है। इस बीच अमेरिका ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मिसाइलों से लैस पनडुब्बी मिडिल ईस्ट भेद दी है। दूसरी ओर इजरायल पर ईरान के संभावित हमले के मद्देनजर लुफ्तांसा ने अपनी कई उड़ानें 21 अगस्त तक रद्द कर दी हैं। तेल अवीव, तेहरान, बेरूत, अम्मान और एरबिल के लिए 21 अगस्त तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी।

हिजबुल्लाह और ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच पिछले महीने से ही इजरायल एक बड़े हमले के लिए तैयार है। दरअसल, महीने भर पहले इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में मिसाइल हमले में 12 बच्चे मारे गए थे और इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ कमांडर को मारकर इसका जवाब दिया था। उस ऑपरेशन के एक दिन बाद, हमास चीफ इस्माइल हनीयेह की तेहरान में हत्या कर दी गई, जिसके बाद ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खाई। जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ के पूर्व चीफ इजरायल जिव ने स्थानीय इजरायली मीडिया से कहा, "हम उस पल पर पहुंच गए हैं जहां वास्तव में युद्ध कभी भी हो सकता है।"

कभी भी आ सकता है कयामत का दिन

जिव ने कहा, "किसी तरह, गोलीबारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और जिससे इजरायल इससे निपटने में कामयाब हो रहा है... यह स्पष्ट है कि यह अधिक गंभीर वृद्धि की ओर बढ़ रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी वास्तव में जानता है कि ईरानी और हिजबुल्लाह वास्तव में क्या करने का इरादा रखते हैं।"

अमेरिका ने भेजी मिसाइलों से लैस पनडुब्बी

जंग के बन रहे हालातों के बीच अमेरिका ने मिसाइलों से लैस पनडुब्बी मिडिल ईस्ट भेज दी है। इसमें F-35C लड़ाकू जेट से लैस एक विमान वाहन भी शामिल है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बताया कि रविवार को उन्होंने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से बात की थी और बताया कि ईरान इजरायल पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है। इसके तुरंत बाद, पेंटागन ने एक बयान जारी किया और जानकारी दी कि अमेरिका मध्य पूर्व में और अधिक सैनिक और मिसाइलों से लैस पनडुब्बी भेज रहा है। अमेरिका ने फिर दोहराया कि वो अपने दोस्त इजरायल की रक्षा के प्रतिबद्ध है।

गाजा में मारे जा चुके 40,000 से अधिक लोग

इस बीच गाजा में इजरायली हमले जारी है। इजरायली सेना के आंकड़ों के अनुसार, गाजा पट्टी के आसपास इजरायली समुदायों पर 7 अक्टूबर को हमास के नेतृत्व में किए गए हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए और 100 से अधिक अभी भी हमास के कब्जे में हैं। जवाब में, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली सेना ने गाजा को श्मशान बना दिया है। अधिकांश आबादी को विस्थापित कर दिया है और लगभग 40,000 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि मरने वालों में निर्दोष और हमास आतंकियों की अलग-अलग संख्या निर्धारित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें