Hindi Newsविदेश न्यूज़israel hamas war Ceasefire deal ready in Gaza from Israel now just waiting for Hamas consent

क्या हफ्ते भर में हो जाएगी हमास-इजरायल में डील, जाते-जाते अमेरिकी NSA ने दिया बड़ा अपडेट

  • israel hamas war updates: अमेरिकी एनएसए ने हमास-इजरायल युद्ध को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सुलिवॉन ने कहा है कि हमें युद्धविराम से जुड़ी कोई खबर हमें जल्दी ही मिल सकती है। उम्मीद है कि यह 20 जनवरी के पहले आ जाएगी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल और हमास के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहे संघर्ष को लेकर युद्धविराम समझौता अपने अंतिम चरण में है। इस डील पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवॉन ने भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत चल रही है। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। सुलीवॉन ने कहा कि हम युद्धविराम के बहुत नजदीक है और दूर भी हैं। लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं, हो सकता है कि 20 जनवरी के पहले इस पर कोई अच्छी खबर मिल जाए। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की थी। सूत्रों के मुताबिक बाइडन ने नेतन्याहू से समझौते पर जल्दी से जल्दी पहुंचने की आवश्यकता पर भी जोर दिया था।

इजरायली अधिकारियों ने भी इस डील पर जानकारी देते हुए कहा कि इजरायल की तरफ से गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर अपना अंतिम प्रस्ताव सौंप दिया है। मुख्य रूप से कतर की मध्यस्थता में चल रही इस युद्धविराम की बातचीत पर दुनियाभर की नजरें लगी हुई हैं। सुलिवॉन ने कहा कि हम पहले भी युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति बनाने के करीब आ गए थे लेकिन फिर हम उसमें सफल नहीं हो पाए। उम्मीद है कि इस बार हम हमास को यह प्रस्ताव मंजूर करने के लिए मना लेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक बाइडन प्रशासन ट्रंप के सत्ता में आने के पहले युद्धविराम सुनिश्चित करना चाहता है। इसमें उनकी मदद इजिप्ट और कतर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नई जंग की आहट! इजरायल और अमेरिकी धमकियों के बीच ईरान ने शुरू किया युद्ध अभ्यास
ये भी पढ़ें:छिपते-छिपाते एंबुलेंस से शरणार्थी कैंप में घुसी इजरायली सेना, दो को उड़ाया-VIDEO

इजरायली अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कहा कि हमारी तरफ से डील का अंतिम प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब हमें हमास की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार है। इजरायली चैनल 13 से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि अब गेंद पूरी तरह से हमास के पाले में है। अगर वह जितनी जल्दी जवाब देगा समझौते की प्रक्रिया उतने जल्दी आगे बढ़ेगी।

जेरुशलेम पोस्ट से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोग हमारे लिए जरूरी हैं। हम इस मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़े हैं। हमें उम्मीद है कि हमास जल्दी ही इस पर प्रतिक्रिया देगा और इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा। युद्धविराम प्रस्ताव के ऊपर बातचीत करते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव भी मई 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा दिए गए प्रस्ताव के समान ही है।

बाइडन द्वारा दिए गए प्रस्ताव की प्रमुख बातों के मुताबिक युद्धविराम के पहले 6 हफ्तों में इजरायल और फिलिस्तीन आपस में बंधकों की अदला-बदली करेंगे। इसके साथ ही 6 हफ्तों को दोनों तरफ से पूर्ण युद्धविराम होगा। इस समय का उपयोग दोनों पक्ष आपसी बातचीत से शांति प्रस्ताव लाने के लिए करेंगे। और अंतिम चरण में बर्बाद हो चुके गाजा के पुनर्निर्माण और उसके प्रशासन को लेकर चर्चा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें