नई जंग की आहट! इजरायल और अमेरिकी धमकियों के बीच ईरान ने शुरू किया युद्ध अभ्यास
- नए साल पर नई जंग की आहट है। इजरायल और अमेरिका की धमकियों के बीच ईरान ने अपने परमाणु संयंत्र के पास एयर डिफेंस ड्रिल शुरू कर दी है। उसे डर है कि इजरायल और अमेरिका उस पर हमला कर सकते हैं।
ईरान की सेना ने देश के मध्य में स्थित नैटांज परमाणु संवर्धन संयंत्र के निकट हवाई अभ्यास शुरू कर दिया है। इसे सरकार ने देश भर में अभ्यासों का एक हिस्सा बताया है। ईरान का यह कदम ऐसे वक्त में सामने आया है जब इजरायल ने कहा है कि उसने हाल ही में ईरान के हवाई सुरक्षा के अधिकांश हिस्से को नष्ट कर दिया है और अमेरिका ने ईरान द्वारा बम गिराने के प्रयास की स्थिति में उस पर हमला करने की योजना बनाई है। इजरायल और अमेरिकी धमकियों को दरकिनार करते हुए ईरान की यह कदम नए युद्ध की आहट है।
ईरान ने इस अभ्यास को इक्तेदार नाम दिया है। इस फारसी शब्द का अर्थ "शक्ति प्रदर्शन" होता है। ईरान को डर है कि इजरायल और अमेरिका मिलकर उसके परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है। इसके मद्देनजर ईरान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह का युद्धाभ्यास कर रहा है। ईरानी सेना और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने मंगलवार को मध्य ईरान में नतांज परमाणु सुविधा के पास एक संयुक्त वायु रक्षा अभ्यास शुरू किया। सरकारी मीडिया के हवाले से ईरान ने कहा कि यह युद्ध अभ्यास संभावित हमलों से संवेदनशील स्थल की सुरक्षा के लिए तत्परता का परीक्षण किया गया।
अभ्यास के प्रथम चरण के दौरान वायु रक्षा इकाइयों ने कृत्रिम इलेक्ट्रॉनिक युद्ध स्थितियों के तहत विभिन्न प्रकार के हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए कई मिसाइलों का परीक्षण किया। राज्य-संबद्ध मीडिया ने खतम अल-अनबिया एयर डिफेंस बेस के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल ग़दर रहीमज़ादेह के हवाले से कहा कि वायु रक्षा बलों ने देश भर के संवेदनशील केंद्रों के पास कई नई वायु रक्षा प्रणालियां तैनात की हैं, जिनके बारे में दुश्मनों को भी जानकारी नहीं है।
इजरायल बर्बाद कर चुका है ईरान के कई ठिकाने
कम से कम 2010 से इजरायल ने कथित तौर पर ईरान के अंदर दर्जनों हमले किए हैं , जिनमें संवेदनशील परमाणु और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। जुलाई 2020 के बाद ये हमले और अधिक बढ़ गए, जब मध्य ईरान में नैटांज यूरेनियम संवर्धन स्थल पर भीषण विस्फोट हुआ, जिससे एक इमारत नष्ट हो गई। इस सप्ताह एक्सियोस की एक रिपोर्ट में कहा गया कि नवंबर में डोनाल्ड ट्रंपऔर इजरायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डेर्मर के बीच हुई बैठक के दौरान, ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर संभावित हमलों पर चर्चा हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।