Hindi Newsविदेश न्यूज़israel army video leak idf came in ambulance killed two people in west bank

छिपते-छिपाते एंबुलेंस से शरणार्थी कैंप में घुसी इजरायली सेना, महिला समेत दो को उड़ाया- VIDEO

  • गाजा में भीषण हमले के बीच इजरायली सेना का वीडियो सामने आया है। जिसमें आईडीएफ एंबुलेंस में सवार होकर वेस्ट बैंक स्थित एक शरणार्थी शिविर में घुसती है और गोलीबारी में दो लोगों की जान ले लेती है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल और हमास के बीच युद्ध खतरनाक होता जा रहा है। युद्धविराम की बातें भी सामने आईं हैं, लेकिन हमास की शर्तों ने इजरायल को भड़का दिया है। हमास ने 34 बंधकों को पहले चरण में छोड़ने का वादा तो किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि वह बंधकों में कितनों को जिंदा छोड़ेगा। इजरायल का आरोप है कि हमास बंधकों को मारकर उनकी लाशें सौंपने पर विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो हमास को अंजाम भुगतना होगा। इस बीच इजरायली सेना का कब्जे वाले वेस्ट बैंक में क्रूर ऑपरेशन सामने आया है। इजरायली सेना एंबुलेंस में शरणार्थी कैंप में दाखिल होती है और रेड मारती है। इस दौरान गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत की सूचना है।

इजरायली सेना द्वारा एंबुलेंस में छिपकर ऑपरेशन को अंजाम देने की घटना नई नहीं है, लेकिन यूएन अधिकारियों ने इस कृत्य की निंदा की है। यूएन ने इसे युद्ध के नियमों का घोर उल्लंघन करार दिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट बताती है कि इजरायली सेना ने बालाटा शरणार्थी शिविर में धोखे से घुसपैठ की और एक दो लोगों की जान ले ली।

फुटेज में क्या दिखा

सुरक्षा फुटेज देखा जा सकता है कि इजरायली सेना ने एक घातक हमले के रूप में वेस्ट बैंक में बालाटा शरणार्थी शिविर में घुसपैठ करने के लिए एक एम्बुलेंस का उपयोग किया। जिसमें एक युवक और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिक जैसे ही एंबुलेंस से बाहर निकलते हैं, उन्हें देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है।

ये भी पढ़ें:गाजा युद्ध में बड़ा मोड़, 34 इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हमास
ये भी पढ़ें:वो जासूस, जिसने अकेले जिताया अरब युद्ध; 6 दशक बाद इजरायल को क्यों चाहिए उसकी लाश

युद्ध अपराधों में जांच के कारण इजरायली सैनिक ब्राजील भागा

इस बीच गाजा में कथित युद्ध अपराधों की जांच के कारण इजरायल का एक पूर्व सैनिक ब्राजील से रवाना हो गया है। एक समूह ने सैनिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी क्योंकि इजराइली लोगों पर गाजा पट्टी में युद्ध अपराध का आरोप लगाया गया है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उसने पूर्व सैनिक को ब्राजील से सुरक्षित रूप से रवाना होने में मदद की है, क्योंकि पिछले सप्ताह ‘‘इजराइल विरोधी तत्वों’’ ने उसके खिलाफ कथित युद्ध अपराधों की जांच कराने की कोशिश की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें