Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel confirms elimination of Hamas Commander Abd al Hadi Sabah leader of Oct 7 attack

7 अक्टूबर के हमले का चुन-चुन कर बदला ले रहा इजरायल; हमास के एक और कमांडर को उड़ाया

  • हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा हमला किया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा लोगों को खोने के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ आर-पार की जंग छेड़ दी। इजरायली सेना ने हमले के एक मास्टरमाइंड को मार गिराया है।

Jagriti Kumari एएनआई, तेल अवीवWed, 1 Jan 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on

इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को खुद पर हुए हमले के बाद से हमास के खात्मे की कसम खाई है। गाजा में जंग छेड़ कर इजराइल ने हमास के कई ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। हमास के कई कमांडरों को चुन-चुन कर मारने के बाद अब इजरायल ने हमले के एक और मास्टरमाइंड को मार गिराया है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। IDF ने बताया है कि है कि ताजा ड्रोन हमले में हमास का नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल हादी सबा मारा गया है। आईडीएफ के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को हुए के दौरान अब्द अल हादी ने इजरायल के किबुत्ज नीर ओज पर हमले का नेतृत्व किया था।

इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा है कि हमास की नुखबा प्लाटून कमांडर को गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मार गिराया गया। IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "खुफिया जानकारी के आधार पर पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को आईडीएफ और आईएसए ने हमले में मार गिराया है।" पोस्ट में आगे कहा गया, "अब्द अल-हादी सबा जो खान यूनिस में काम करता था, 7 अक्टूबर के हत्याकांड के दौरान किबुत्ज नीर ओज में घुसपैठ करने वाले नेताओं में से एक था। सबा ने जंग के दौरान इजरायल के सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया है।”

स्पेशल ऑपरेशन चला रही इजरायली सेना

इजरायली सेना ने यह भी कहा है कि आईडीएफ और आईएसए 7 अक्टूबर के हमले में हिस्सा लेने वाले सभी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे। इससे पहले IDF ने बताया था कि इजराइल की सामान्य सुरक्षा सेवा, शिन बेट, के साथ काम करने वाली यूनिट्स ने 14 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनमें से छह 7 अक्टूबर के हमले में शामिल थे। ये इजरायली सेना के एक स्पेशल ऑपरेशन का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:हमास और हिजबुल्लाह वाला हाल होगा, इजरायल ने हूतियों को दे दी लास्ट वॉर्निंग
ये भी पढ़ें:हिजबुल्लाह कमांडर की अय्याशी और फोन पर शादियां; इजरायल ने सालों तक की थी जासूसी
ये भी पढ़ें:46 हजार मौतें, 1 साल से बह रहा खून; अब इजरायल-हमास जंग खत्म होने के मिले संकेत

7 अक्टूबर 2023 से जारी है जंग

गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर एक बड़ा आतंकवादी हमला किया था जिसमें 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हमास ने 250 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बनाया था। लगभग 100 बंधक अब भी हमास की कैद में हैं, जिनमें से कई के मारे जाने की आशंका है। वहीं इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए हैं। इन हमलों में 45,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें