46 हजार से ज्यादा मरे, 1 साल से बह रहा खून; अब इजरायल-हमास जंग खत्म होने के मिले संकेत
- इजरायल और हमास के बीच गाजा में जंग शुरू हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। हालांकि अब इस जंग के खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। इजरायल ने कहा है कि दोनों पक्ष सीजफायर समझौते के करीब हैं।
इजरायल और हमास के बीच बीते एक साल से जारी संघर्ष जल्द ही खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। बीते अक्टूबर में हमास के हमले के बाद गाजा में कोहराम मचाने वाले इजरायल ने खुद इसकी पुष्टि की है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने सोमवार को कहा है कि इजराइल गाजा में हमास के साथ समझौता करने के पहले से कहीं ज्यादा करीब है। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली संसद में रक्षा मंत्री ने यह बात स्वीकारी है। इस बीच एक हमास नेता ने कहा है कि दोनों पक्ष समझौते पर पहुंचने के पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। उसने आगे कहा कि अगर नेतन्याहू इसमें बाधा नहीं डालते हैं तो जल्द ही यह लागू भी हो सकता है।
खबरों के मुताबिक इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, "इजराइल एक और समझौता करने के पहले से कहीं अधिक करीब है।" कैट्ज ने यह भी कहा इस मामले में जितनी कम बात की जाए उतना अच्छा है। हालांकि रक्षा मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि इस समझौते के जरिए हमास से दुश्मनी नहीं खत्म होगी और जंग जारी रहेगा।
नेतन्याहू ने ट्रंप से की थी बात
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बंधकों की जल्द रिहाई को लेकर बातचीत की थी। नेतन्याहू ने फोन कॉल के बाद एक बयान में कहा, "हम अपने बंधकों को घर वापस लाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।" वहीं ट्रंप ने कई बार हमास को निशाने पर रखते हुए यह धमकी दी है कि अगर 20 जनवरी को उनके पदभार संभालने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा।
गाजा में स्थिति दयनीय
गौरतलब है कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर की आधी रात इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। वहीं हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक लिया था। जानकारी के मुताबिक उनमें से लगभग 100 अभी भी गाजा में बंदी हैं। वहीं इजरायल ने तब से गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ हमले किए हैं जिसमें 45,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।