Hindi Newsविदेश न्यूज़I open the gates of hell in Gaza Israeli PM Netanyahu again furious at Hamas

गाजा में नरक के द्वार खोल दूंगा, हमास पर फिर भड़के इजरायली पीएम नेतन्याहू; क्या वजह

Israel hamas updates: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को एक बार फिर से धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर हमास ने इजरायल के सभी बंधकों को रिहा नहीं किया तो वह गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
गाजा में नरक के द्वार खोल दूंगा, हमास पर फिर भड़के इजरायली पीएम नेतन्याहू; क्या वजह

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है। दोनों पक्ष बंदियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। लेकिन रविवार को हुई एक घटना ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पारा चढ़ा दिया। उन्होंने हमास को धमकी देते हुए कहा कि अगर हमास की तरफ से सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे। इजरायली पीएम की यह टिप्पणी अमेरिका विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद आई है।

शनिवार को रिहा किए गए तीन इजरायली बंधकों के लिए पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश ट्रंप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।

नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देश एक समान रणनीति पर काम कर रहे हैं। यह रणनीति सही है, अगर आप इसे जानना चाहते हैं.. तो माफ कीजिए हम हर रणनीति को जनता के साथ साझा नहीं कर सकते। मैं यह नहीं बता सकता हूं कि हम गाजा में नरक के द्वार कब खोलेंगे, लेकिन अगर हमास हमारे सभी बंधकों को सही सलामत रिहा नहीं करता है तो निश्चित तौर पर हम वहां पर वह द्वार खोलेंगे।

ये भी पढ़ें:लोहा पिघला देने वाले खतरनाक बम, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को भेज दिया मौत का सामान
ये भी पढ़ें:इजरायल का 'ट्रंप कार्ड' कर गया काम! गाजा में बंधकों पर हमास ने कैसे छोड़ी अकड़

इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों से ज्यादा समय तक युद्ध चला था। इसके बाद दोनों पक्षों ने कई देशों की भूमिका के बाद सीजफायर कर लिया है। 7 अक्तूबर के हमले में हमास ने कई इजरायली नागरिकों को अपना बंधक बना लिया था। सीजफायर के बाद हमास लगातार धीरे-धीरे करके इजरायली बंधकों को रिहा कर रहा है। इसके बदले में इजरायल भी अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है।

इजरायल की तरफ से हमास को लगातार यह धमकी दी जा रही है कि अगर उसके नागरिकों को कुछ होता है तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।

दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद गाजा प्लान और फिर उसके बाद इजरायल के उसको समर्थन देने के फैसले ने इस समझौते पर सवालिया निशान लगा दिए थे। लेकिन दोनों पक्षों ने शांति समझौते को कायम रखा और हमास की तरफ से शनिवार को तीन इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया गया। इसके बदले में इजरायल ने भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें