Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel receives shipment of heavy mk84 bombs cleared by Trump

लोहा पिघला देने वाले खतरनाक बम, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को भेज दिया मौत का सामान

  • अमेरिका ने इजरायल को घातक बमों का जखीरा भेज दिया है। ये 2 हजार पाउंड के एमके-84 बम हैं जो बेहद ताकतवर होते हैं। जो बाइडेन प्रशासन ने बमों की डील पर रोक लगा दी थी।

Ankit Ojha रॉयटर्सSun, 16 Feb 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
लोहा पिघला देने वाले खतरनाक बम, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को भेज दिया मौत का सामान

इजरायल को अमेरिका से भारी आसमानी घातक बम मिल गए हैं। इजलायल के रक्षा मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रूबियो का इजरायल दौरा भी शुरू हो गया है। बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को खतरनाक बमों का जखीरा देने को मंजूरी दी थी। जो बाइडेन प्रशासन ने इस पर रोक लगा रखी थी। अमेरिका ने इजरायल को एमके-84 बम भेजे हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला इजरायल और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दिखाता है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने फरवरी की शुरुआत में ही 7.4 अरब डॉलर की डील को मंजूरी दी थी। इसमे मिसाइल के उपकरणों के अलावा घातक बम शामिल थे। इजरायल क्षेत्रीय चुनौतियों से निटपने के लिए इन घातक बमों का इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि गाजा में युद्धविराम हो गया है लेकिन यह स्थायी नहीं है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में फिर गाजा में बमबारी हो सकती है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप गाजा को खाली करवाकर कब्जा करने का मन बना चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में तबाही शुरू कर दी थी। इसके बाद करीब 46 हजार फिलिस्तीनी मारे गए।

एमके-84 अनगाइडेड 2 हजार पाउंड का बम है। यह मोटी कंक्रीट की दीवार को भी पल में ढहा सकती है। इसके अलावा बम इतना शक्तिशाली होता है कि लोहे के बड़े-बड़े ब्लॉक भी पल में पिघल सकते हैं। इसका प्रभाव भी काफी दूर तक होता है। जो बाइडेन प्रशासन ने घातक बम देने से इनकार कर दिया था। अमेरिका की पूर्व सरकार का कहना था कि गाजा के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बम बेहद घातक है।

हालांकि पहले बाइडेन प्रशासन भी इजरायल को 2 हजार पाउंड बम भेज चुका है। लेकिन बाद में इसपर रोक लगा दी गई थी। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद अमेेरिका अरबों डॉलर की मदद का ऐलान कर चुका है। जरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के सलाहकार दिमित्री गेंडेलमैन ने कहा कि फिलिस्तीनी समूहों ने गाजा पट्टी में 73 इजरायली बंधकों को “जीवित और मृत” बना रखा है।

गेंडेलमैन ने टेलीग्राम पर कहा, “गाजा पट्टी में अभी भी 73 बंधक हैं - जीवित और मृत। इज़रायल राज्य का नैतिक और नैतिक दायित्व है कि वह उनमें से हर एक को घर लाने के लिए हर संभव प्रयास करे।” सलाहकार के अनुसार फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के साथ समझौते के पहले चरण के तहत गाजा पट्टी से 14 नागरिक बंधकों और पांच महिला सैनिकों को रिहा किया गया था, जो 19 जनवरी को शुरू हुआ था। इसके अलावा, पांच थाई नागरिकों को एक आदान-प्रदान के दौरान रिहा किया गया था। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें