Hindi Newsविदेश न्यूज़Hassan Nasallah funeral will be held on this day, months after his death Fear of Israeli attack

इजरायली हमले का खौफ, मौत के महीनों बाद इस दिन होगा हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार

  • Hassan Nasallah funeral: हिजबुल्लाह के पूर्व प्रमुख हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार 23 फरवरी को किया जाएगा। समूह के नेता कासिम ने बताया कि नसरल्लाह के साथ उनके उत्तराधिकारी सफीद्दीन का भी भव्य रूप से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
इजरायली हमले का खौफ, मौत के महीनों बाद इस दिन होगा हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम लागू है। ऐसे में हिजबुल्लाह ने रविवार को अपने पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह का भव्य तरीके से अंतिम संस्कार करने का ऐलान किया है। समूह के वर्तमान नेता नईम कासिम ने पहले से रिकॉर्ड किए अपने भाषण में बताया कि इजरायली हवाई हमले में मारे गए पूर्व चीफ हसन नसरल्ला और उनके उत्तराधिकारी हाशम सफीदीन का अंतिम संस्कार भी 23 फरवरी को ही किया जाएगा।

इजरायली हवाई हमलों में हिजबुल्लाह लीडरशिप की एक पीढ़ी खत्म हो गई थी। इसके बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों की मध्यस्थता की वजह से दोनों पक्षों के बीच में संघर्षविराम कायम हुआ। वर्तमान में संघर्षविराम 18 फरवरी तक के लिए लागू है। कासिम ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हम युद्ध के दौरान ऐसा करने में असमर्थ रहे थे, इसलिए दोनों मुख्य नेताओं का अंतिम संस्कार भव्य रूप से किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध के दौरान भी हिजबुल्लाह ने पश्चिमी देशों से बात करके अपने नेताओं का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने पश्चिमी देशों से यह भरोसा लेने की कोशिश की थी कि इजरायल इस कार्यक्रम पर हमला नहीं करेगा। हालांकि पश्चिमी देशों ने ऐसा कोई भी वादा करने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से यह अंतिम संस्कार महीनों तक टल गया।

सफीउद्दीन का गृहनगर में होगा अंतिम संस्कार

कासिम ने कहा कि नसरल्लाह के साथ की सफीद्दीन को भी समूह के नेता के नाते दफनाया जाएगा। क्योंकि उनकी मृत्यु के पहले हमने उन्हें अपने नेता के रूप में चुना था। लेकिन घोषणा के एक या दो दिन पहले ही वह शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि नसरल्लाह को लेबनान की राजधानी बेरूत के बाहरी इलाके में चुनी गई एक जगह पर दफनाया जाएगा, जबकि सफीदीन को उनके गृहनगर दीर कानून में दफनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? बांध ली पिता की काली पगड़ी
ये भी पढ़ें:हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम; हसन नसरल्लाह की ली जगह, जानें इसकी कुंडली

इजरायली सेना के खिलाफ लड़ रहे लोग

युद्धविराम के बाद इजरायली सैनिकों को लेबनान सीमा को धीरे-धीरे खाली करना था। लेकिन वह अभी भी वहां पर मौजूद हैं। इस वजह से सीमा पर मौजूद हिजबुल्लाह समर्थक गांव वाले लगातार इजरायली सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए और उनसे हाथापाई करते नजर आते हैं। कासिम ने समर्थकों की तारीफ करते हुए कहा कि इजरायली सैनिक अभी भी लेबनान की सीमा में मौजूद हैं। हमारे कई साथी वहां दक्षिण के गाँवों में इजरायली सेना के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें