हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम; हसन नसरल्लाह की ली जगह, जानें इसकी पूरी कुंडली
- आतंकी गुट की ओर से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया। इसमें बताया कि हिजबुल्लाह की निर्णय लेने वाली ‘शूरा परिषद’ ने तीन दशक से अधिक समय तक नसरल्लाह के उपनेता रहे कासिम को नया महासचिव चुना है।
लेबनान के हिजबुल्लाह चरमपंथी समूह ने नईम कासिम को अपना नया नेता चुना है, जो पिछले महीने इजराइली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह की जगह लेगा। हिजबुल्लाह ने मंगलावर को यह जानकारी की। कासिम लंबे समय से नसरल्लाह का सहायक था और उसकी मौत के बाद से वह इस चरमपंथी गुट के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है। आतंकी गुट की ओर से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया। इसमें बताया कि हिजबुल्लाह की निर्णय लेने वाली ‘शूरा परिषद’ ने तीन दशक से अधिक समय तक नसरल्लाह के उपनेता रहे कासिम को नया महासचिव चुना है। हिजबुल्लाह ने नसरल्ला की नीतियों को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया, जब तक कि जीत हासिल नहीं हो जाती।
नईम कासिम साल 1991 में हिजबुल्लाह से जुड़ा। तत्कालीन महासचिव अब्बास अल-मुसावी ने उसे समूह का उप प्रमुख नियुक्त किया था। इसके अगले ही साल यानी 1992 में इजरायली हेलीकॉप्टर हमले में अल-मुसावी की मौत हो गई। इसके बाद, कासिम ने हसन नसरल्लाह के नेतृत्व में अपना पद बरकरार रखा। धीरे-धीरे वह हिजबुल्लाह के प्रमुख वक्ताओं में से एक बन गया। कासिम ने कई बार विदेशी मीडिया के साथ बातचीत की है। इजरायल से बढ़ते तनाव के बीच वह समूह का दृष्टिकोण को साझा करता रहा है।
लेबनान के ऊपर इजरायल के हमले जारी
दूसरी ओर, लेबनान के ऊपर इजरायल का हमला जारी है। पूर्वी बेका घाटी पर हुए इजरायली हवाई हमलों में 2 बच्चों सहित 60 लोग मारे गए जबकि 58 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी। इसमें कहा गया कि इस हमले में घाटी के 12 इलाके प्रभावित हुए हैं। इनमें से अधिकांश बालबेक क्षेत्र में हैं और मरने वालों की संख्या प्रारंभिक है क्योंकि बचाव कार्य अभी भी जारी हैं। बालबेक के गवर्नर बाचिर खोदर ने लेबनान और इजरायल के बीच संघर्ष की शुरुआत होने के बाद से क्षेत्र पर सबसे हिंसक हमले की निंदा की। 23 सितंबर के बाद से इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इनमें से अधिकांश हिजबुल्लाह को लक्षित करते हुए किए गए हैं और हाल ही में अपनी उत्तरी सीमा पर जमीनी अभियान शुरू किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।