Hindi Newsविदेश न्यूज़hezbollah chief nasarallah son appears in turban of his father might take charge

हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? बांध ली पिता की काली पगड़ी

  • हिजबुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरल्लाह के बेटे की एक तस्वीर सामने आई है। उसने अपने पिता की जैसी ही पगड़ी पहन रखी है। बताया गया कि यह तस्वीर ईरान की है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 10:05 AM
share Share
Follow Us on
हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? बांध ली पिता की काली पगड़ी

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के बाद पहली बार उसका बेटा सामने आया है। हसन नसरल्लाह का चौथा बेटा मोहम्मद मेहदी को ईरान के कौम शहर में देखा गया। गौर करने वाली बात यह थी कि मेहदी ने अपने पिता की ही जैसी पगड़ी बांध रखी थी। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आगे हिजबुल्लाह की कमान मेहदी के हाथों में भी दी जा सकती है।

ईरान का यह शहर शिया मुसलमानों के धार्मिक केंद्र के तौर पर फेमस है। ईरान की मीडिया की मानें तो मोहम्मद मेहदी यहां लंबे समय से रह रहा है। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के कहने पर उसने अपने पिता की पगड़ी पहनी है। नसरल्लाह के दूसरे बेटे मोहम्मद जावेद ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि वह अपने पिता की ही पगड़ी पहने हुए था।

मोहम्मद मेहदी यहां लंबे समय से धार्मिक शिक्षा ले रहा था। शिक्षा पूरी होने पर उसे काली पगड़ी दी गई है। बता दें कि हसन नसरल्लाह के पांच बेटे और बेटियां थीं। हादी, जैनब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मेहदी औऱ मोहम्मद अली। 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह चीफ को इजरायल ने मार दिया था। हादी को 1997 में ही मार दिया गया था। उस वक्त वह 18 साल का ही था।

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को अपना नया चीफ नियुक्त करदिया था। वह पहले हिजबुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल था। वह लंबे समय से नसरल्लाह का नंबर टू था। बताया यह जा रहा था कि पहले सफीद्दीन हिजबुल्लाह को हिजबुल्लाह चीफ बनाने का प्लान था लेकिन उसे भी इजरायल ने ढेर कर दिया था। सफीद्दीन भी नसरल्लाह की तरह काली पगड़ी पहनता था। बताया जाता है कि यह पगड़ी पैगंबर मोहम्मद साहब के वंशज होने का प्रतीक मानी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें