Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas Releases Hostage Video Captive Kin appeal Netanyahu take Decisions Thinking Your Kids

'यह सोचकर फैसला लेना कि आपका बच्चा बंधक हो', हमास के वीडियो पर नेतन्याहू से बोला परिवार

  • 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के लड़ाकों ने लिरी अलबाग का अपहरण कर लिया गया था। वह उस वक्त 18 साल की थी जब उसे 6 अन्य महिला सैनिकों के साथ गाजा सीमा पर नाहल ओज बेस से पकड़ा गया। इनमें से 5 अभी भी उनकी कैद में हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on

हमास के लड़ाकों ने बंधक बनाई गई एक और लड़की का वीडियो जारी किया है। इसे देखने के बाद 19 वर्षीय लिरी अलबाग के परिवार ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायली राजनेताओं और विश्व नेताओं से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अब यह सोचकर फैसला लिया जाए कि उनके अपने बच्चों को बंधक बनाया गया है। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हम प्रधानमंत्री, विश्व नेताओं और सभी निर्णय निर्माताओं से अपील कर रहे हैं। अब यह यह मानकर फैसला लेना होगा जैसे कि ये आपके अपने बच्चे हों।'

ये भी पढ़ें:गाजा पर इजरायल ने बरपाया कहर; तीन दिन में 94 हवाई हमले, 184 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:ईरानी फौज बनवा रही थीं मिसाइलें, हमने उड़ाई; सीरिया में हमले पर इजरायल का दावा

7 अक्टूबर, 2023 को हमास के लड़ाकों ने लिरी अलबाग का अपहरण कर लिया गया था। वह उस वक्त 18 साल की थी जब उसे 6 अन्य महिला सैनिकों के साथ गाजा सीमा पर नाहल ओज बेस से पकड़ा गया। इनमें से 5 अभी भी उनकी कैद में हैं। हमास की सशस्त्र शाखा एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड नाम से जानी जाती है। उसने इजरायली बंधक का शनिवार को एक वीडियो जारी किया। साढ़े तीन मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग में अल्बाग ने हिब्रू भाषा में इजरायली सरकार से अपनी रिहाई की अपील कर रही है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

251 लोगों को बना लिया था बंधक

हमास और उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद ने गाजा में बीते 15 महीने की लड़ाई के दौरान इजरायली बंधकों के कई वीडियो जारी किए हैं। मालूम हो कि हमास के लड़ाकों ने 2023 के हमले के दौरान 251 लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें से 96 गाजा में रह गए। इजरायली सेना का कहना है कि उनमें से 34 लोग मार दिए गए हैं। गाजा में लगभग 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए हमास और इजरायल के बीच वार्ता ने हाल के हफ्तों में गति पकड़ी है। हालांकि, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बाधाएं पैदा करने और समझौतों से पीछे हटने का आरोप लगाया है। युद्धविराम में देरी करने और बंधकों की रिहाई में देरी करने के भी आरोप लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें