Hindi Newsविदेश न्यूज़Israeli army wreaking havoc in Gaza Strip 184 people killed in 94 air strikes and firing

गाजा पर इजरायल ने बरपाया कहर; तीन दिन में 94 हवाई हमले, 184 लोगों की मौत

  • बयान में इन भयानक अपराधों के लिए इजरायली सेना को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया गया। इजरायल को हथियार और राजनीतिक समर्थन प्रदान करने के लिए अमेरिकी प्रशासन की भी आलोचना की गई।

Niteesh Kumar वार्ताSun, 5 Jan 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on

गाजा पट्टी में इजरायली सेना एक बार फिर से कहर बरपा रही है। पिछले 72 घंटों में किए गए 94 हवाई हमलों और गोलीबारी में 184 लोग मारे गए हैं। हमास की ओर से संचालित गाजा मीडिया कार्यालय ने यह जानकारी दी है। कार्यालय ने अपने बयान में निहत्थे नागरिकों और आवासीय क्षेत्रों विशेषकर गाजा शहर को निशाना बनाते हुए वृद्धि को खतरनाक और क्रूर बताया। बयान में कहा गया कि कई पीड़ित या तो मारे गए या घायल हुए हैं। कुछ तो मलबे में फंसे रहे, क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के कारण उनकी अस्पतालों तक पहुंच में बाधा उत्पन्न हुई।

ये भी पढ़ें:गाजा में इजरायली बंधकों का टूटने लगा सब्र, आत्महत्या करने की कर रहे कोशिश
ये भी पढ़ें:नया साल गाजा के लिए नहीं लेकर आया कोई राहत; पहले दिन इजरायली हमलों में 9 की मौत

गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमले हिंसक रूप से तेज हो गए हैं, जिसे स्थानीय निवासियों ने असाधारण रूप से कठिन अवधि बताया है। बयान में इन भयानक अपराधों के लिए इजरायली सेना को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया गया। इजरायल को हथियार और राजनीतिक समर्थन प्रदान करने के लिए अमेरिकी प्रशासन की भी आलोचना की गई।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ऐक्शन की मांग

बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इन जघन्य अपराधों का दस्तावेजीकरण करने की मांग की गई है। साथ ही, अपराधियों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने को लेकर स्वतंत्र जांच टीमों को भेजकर अपने कानूनी और नैतिक दायित्वों को बनाए रखने का आह्वान किया गया है। गाजा पर इजरायली हवाई हमले गुरुवार सुबह तब शुरू हुए जब रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया और इजरायल पर रॉकेट दागना बंद नहीं किया तो अभूतपूर्व बल का इस्तेमाल किया जाएगा।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शत्रुता फैलने के बाद से इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान में लगा हुआ है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हमलों में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनी मौतें हुई हैं। यह युद्ध दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के कारण शुरू हुआ था। इसमें 1,200 से अधिक इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधकों का अपहरण कर लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें