Hindi Newsविदेश न्यूज़Get out otherwise On what issue did Turkey president Erdogan growl at Israel also scolded the US

निकल लो वर्ना... किस बात को लेकर इजरायल पर गुर्राए तुर्किये के 'खलीफा' एर्दोगन, US को भी लपेटा

  • एर्दोगन ने अमेरिका को भी अपने रुख के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि सीरिया के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने वाले वाईपीजी आतंकी संगठन अगर उसने अपने हथियार नहीं डाले तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को एक बार फिर इजरायल और अमेरिका पर तीखे हमले किए। एर्दोगन ने अपने बयान में चेतावनी दी कि जो भी देश सीरिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि तुर्किये इस क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली ताकत है और आईएसआईएस, वाईपीजी और अन्य आतंकी संगठनों का सिर कुचलने में सक्षम है।

इजरायल को दी चेतावनी

एर्दोगन ने इजरायल को सीरिया से अपने बल हटाने की चेतावनी देते हुए कहा, “आप जो भी करें, आप सीरियाई क्रांति को बुझा नहीं पाएंगे। हमारे देश में आप जो उकसावे की कार्रवाई करना चाहते हैं, वह सफल नहीं होगी। तुर्क-सिरियाई, तुर्क-कुर्द और तुर्क-अरब भाईचारे को आप तोड़ नहीं पाएंगे।” उन्होंने इजरायल को आगाह करते हुए कहा कि अगर उसने सीरियाई क्षेत्रों पर अपने हमले बंद नहीं किए तो इसके नकारात्मक परिणाम सभी को भुगतने होंगे।

ये भी पढ़ें:'हम एक ही टीम हैं', इजरायल-हमास डील में ट्रंप का बड़ा हाथ, बाइडन ने की तारीफ

अमेरिका पर भी साधा निशाना

एर्दोगन ने अमेरिका को भी अपने रुख के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि सीरिया के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने वाले वाईपीजी आतंकी संगठन अगर उसने अपने हथियार नहीं डाले तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। तुर्किये की ओर से अमेरिका पर लगातार यह आरोप लगाया जाता रहा है कि वह वाईपीजी को समर्थन दे रहा है।

इजरायल की दो टूक

वहीं दूसरी ओर इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एर्दोगन के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “इजरायल तुर्की राष्ट्रपति के बयान को पूरी तरह खारिज करता है। सीरिया, उत्तरी साइप्रस, लीबिया और मध्य पूर्व के अन्य क्षेत्रों में आक्रामक साम्राज्यवादी रवैया रखने वाला तुर्किये ही है। तुर्की राष्ट्रपति को अनावश्यक धमकियों से बचना चाहिए। इजरायल अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाता रहेगा।”

ये भी पढ़ें:तुर्किये ने आतंकी हमले के जवाब में दो इस्लामिक देशों पर बरसाए बम, इन लोगों पर शक

तनाव बढ़ता जा रहा है

गौरतलब है कि इजरायल और तुर्किये के बीच हालिया दिनों में राजनयिक तनाव गहराता जा रहा है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद तुर्किये ने इजरायल के रवैये की कड़ी आलोचना की थी। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के पतन के बाद इजरायल द्वारा सीरिया के माउंट हर्मोन पर कब्जा करने और सीरियाई सेना के बची-खुची सैन्य उपकरणों पर बमबारी करने से यह तनाव और बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें