Hindi Newsविदेश न्यूज़why turkey attacks iraq and syria after terror attack

तुर्किये ने आतंकी हमले के जवाब में दो इस्लामिक देशों पर बरसाए बम, इन लोगों पर है शक

  • तुर्किये के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एयर स्ट्राइक्स में कुल 30 आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने एयरोस्पेस कंपनी TUSAS पर हमले की पुष्टि की है और कहा कि इसमें 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, अंकाराThu, 24 Oct 2024 05:44 AM
share Share
Follow Us on

तुर्किये ने राजधानी अंकारा में बुधवार को हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में दो पड़ोसी इस्लामिक देशों को निशाना बनाया है। तुर्किये ने पड़ोसी देशों सीरिया और इराक में जमकर एयर स्ट्राइक की हैं, जिनमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। तुर्किये के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एयर स्ट्राइक्स में कुल 30 आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने एयरोस्पेस कंपनी TUSAS पर हमले की पुष्टि की है और कहा कि इसमें 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।

उन्होंने अटैक की जानकारी देते हुए कहा था कि इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके कुछ देर बाद ही तुर्की ने सीरिया और इराक पर हमले शुरू कर दिए। तुर्किये में हुए आतंकी हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन उसे संदेह था कि यह काम इराक और सीरिया में सक्रिय कुर्द दहशतगर्दों ने किया है। ऐसे में उनसे निपटने के लिए तुर्किये ने हवाई हमले शुरू कर दिए। एयरोस्पेस कंपनी पर किया गया हमला इसलिए भी अहम है क्योंकि वहां अकसर विदेशी नेता एवं अधिकारी भी विजिट करते हैं।

बीते सप्ताह ही यहां यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक पहुंचे थे। इस कंपनी की तुर्किये के रक्षा विभाग में बड़ी प्रतिष्ठा है। तुर्किये का पहला युद्धक एयरक्राफ्ट KAAN इसी ने तैयार किया था। इसके अलावा भी कई अहम प्रोजेक्ट्स यह कंपनी कर रही है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि तुर्किये में हुए इस हमले के पीछे कौन हो सकता है, लेकिन संदेह कुर्दिश आतंकियों पर ही है। कुर्दिश आतंकवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वाम चरमपंथियों ने अतीत में देश में हमले किए हैं।

हमले की सुरक्षा कैमरे से ली गई तस्वीरें टेलीविजन पर प्रसारित की गईं हैं। इसमें सादे कपड़े पहना एक व्यक्ति एक बैग लिए हुए और एक असॉल्ट राइफल पकड़े हुए दिख रहा है। तुर्किये के मीडिया ने कहा कि एक महिला सहित तीन हमलावर एक टैक्सी में परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। हमलावरों ने हमला करने के लिए हथियार लिया हुआ था। उन्होंने टैक्सी के पास में एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और वे परिसर में घुस गए। डीएचए समाचार एजेंसी और अन्य मीडिया ने बताया कि तुर्किये के सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर आने के बाद गोलियां चलने की कई आवाजें सुनी गईं। परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें