Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk Using free speech platform X to amplify his views

‘फ्री स्पीच प्लैटफॉर्म X के जरिए निजी हितों को लोगों पर थोप रहे एलन मस्क’

  • नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि एक्स के मालिक मस्क बोलने की आजादी के लिए बनाए गए इन प्लेटफार्म का उपयोग निजी हित साधने के लिए कर रहे हैं।

Jagriti Kumari पीटीआईTue, 13 Aug 2024 08:09 AM
share Share

नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि एक्स के मालिक मस्क बोलने की आजादी के लिए बनाए गए इन प्लेटफार्म का उपयोग निजी हित साधने के लिए कर रहे हैं। एक्स पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले यूज़र के तौर पर एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने राजनीतिक और दक्षिणपंथी लोगों के विचारों को फैलाने के लिए किया है।

2022 में जब वे ट्विटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे तब मस्क ने कहा था कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह फ्री स्पीच के लिए प्लेटफॉर्म के तौर काम नहीं कर रहा है। उस वक्त मस्क ने कहा था कि एक ऐसा सार्वजनिक प्लेटफॉर्म होना जो सबसे ज़्यादा भरोसेमंद हो और समावेशी हो। यह भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।"

एलन मस्क ने अप्रैल 2022 के अपने एक पोस्ट में कहा था, "फ्री स्पीच लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर की तरह है जहां मानवता के भविष्य के लिए जरूरी मामलों पर बहस की जाती है।"

किन बातों पर मस्क ने दिया है जोर?

हालांकि दो साल बाद ट्विटर जिसे जिसे अब एक्स कहा जाता है उसका इस्तेमाल वह निजी विचारों को दुनिया पर थोपने के लिए करते नजर आए हैं। मस्क ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों, चुनाव में कथित धोखाधड़ी और ट्रांसजेंडर नीतियों के बारे में मीम्स और कभी-कभी गलत सूचनाओं को भी फैलाने के लिए किया है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी राष्ट्रपति बनाने के लिए भी समर्थन दिया है। ट्रम्प ने सोमवार शाम को अरबपति टेस्ला के सीईओ मस्क के साथ एक साक्षात्कार के लिए सहमति दी थी। तकनीकी गड़बड़ियों के बाद बातचीत 42 मिनट देरी से शुरू हुई। ट्रम्प के साथ अपनी बातचीत के दौरान मस्क ने कहा, "मैं पहले बहुत राजनीतिक नहीं रहा हूं।"

ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील जैसे देश उठा चुके हैं सवाल

मस्क ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, यूरोपीय संघ और यूके के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी अभिव्यक्ति की आजादी और गलत सूचना के प्रसार के बीच संतुलन को लेकर विवाद किया है। पिछले हफ़्ते ब्रिटिश सरकार ने एलन मस्क से जिम्मेदारी के साथ बात करने को कहा है। मस्क पर देश में हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया था। ट्रंप ने पोस्ट किया था कि यूके में गृह युद्ध निश्चित है।

'दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म को नियंत्रित करते हैं मस्क'

‘ईमार्केटर’ विश्लेषक जैस्मीन एनबर्ग ने मामले पर बात करते हुए बताया, "एलन मस्क मीडिया के मास्टर हैं और दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म को नियंत्रित करते हैं। मस्क पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने में सोशल मीडिया का महत्व समझते हैं। चिंता यह है कि जैसे-जैसे वह अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे, वैसे-वैसे एक्स उन विचारों को दबा सकते हैं जो मस्क के विचारों का विरोध करते हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें