Hindi Newsविदेश न्यूज़elon musk make fun of justin trudeau says girl you are not the governor of Canada anymore

लड़की अब तुम कनाडा की... जस्टिन ट्रूडो की बड़ी बेइज्जती कर गए एलन मस्क, उड़ाया मजाक

  • कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद जस्टिन ट्रूडो की बड़ी बेइज्जती हुई है। कारोबारी एलन मस्क ने ट्रूडो को लड़की कहकर बुलाया। सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

कनाडा से जस्टिन ट्रूडो का युग फिलहाल खत्म हो चुका है। दो दिन पहले उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उन पर अपनी ही पार्टी लिबरल के सांसदों का दबाव था। 131 सांसद उनके खिलाफ हो चुके थे। मजबूरी में उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा। ट्रूडो के इस्तीफे की एक बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप से भी जोड़ी जा रही है। पहले से ही जनता की नाराजगी झेल रहे ट्रूडो को झटका तब लगा जब मुलाकात में ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा के अमेरिका में विलय की पेशकश की थी। अब इस्तीफे के बाद ट्रूडो की बड़ी बेइज्जती हुई है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने उन्हें लड़की कहकर नया विवाद शुरू कर दिया है।

अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाकर एक पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया है। बुधवार को मस्क ने कनाडा-अमेरिका विलय को खारिज करने वाले ट्रूडो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहती हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" मस्क की यह टिप्पणी ट्रूडो के इस दावे के जवाब में थी कि "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनेगा।"

ट्रूडो और मस्क के बीच ताजा विवाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव के बाद आया है। उन्होंने कहा था कि वे कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए "इकोनॉमिक पॉवर" का इस्तेमाल करेंगे। ट्रंप अपनी चुनावी जीत के बाद से ही इस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका दावा है कि "कनाडा में बहुत से लोग 51वां अमेरिकी राज्य बनना पसंद करेंगे" और अमेरिका अब "बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी" को वहन नहीं कर सकता है, जिसकी कनाडा को बने रहने के लिए ज़रूरत है, इसलिए ट्रूडो ने इस्तीफ़ा दे दिया।

ये भी पढ़ें:ट्रूडो ने दिया ट्रंप को करारा जवाब, कनाडा को US में मिलाने की बात पर क्या बोले

ट्रंप की टिप्पणियों की कनाडा के नेताओं ने आलोचना की है, जिसमें ट्रूडो भी शामिल हैं। उन्होंने अमेरिका-कनाडा संबंधों के लाभों पर जोर दिया। विवाद तब और बढ़ गया है जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक मानचित्र साझा किया, जिसमें कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है। कैप्शन में ट्रंप ने लिखा है "ओह कनाडा!" इस कदम से अमेरिका-कनाडा संबंधों के भविष्य और चिंताएं पैदा हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें