Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elon Musk on India Pakistan Ceasefire Agreement what is said know

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर एलन मस्क का आया बयान, कह दी यह बात

Elon Musk on India Pakistan Ceasefire Agreement- दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दावा किया कि उसने स्थिति को कम करने में अहम भूमिका निभाई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर एलन मस्क का आया बयान, कह दी यह बात

Elon Musk on India Pakistan Ceasefire Agreement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद सीमा पार तनाव में आई तेजी के बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को "तत्काल" संघर्ष विराम पर सहमति जताई। यह सफलता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले दो दिनों में "गहन कूटनीतिक जुड़ाव" कहे जाने के बाद मिली है। दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दावा किया कि उसने स्थिति को कम करने में अहम भूमिका निभाई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि उन्होंने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। रुबियो ने टकराव के बजाय बातचीत को चुनने के लिए पीएम मोदी और पाकिस्तान की सराहना भी की।

भारत-पाक युद्ध विराम पर एलन मस्क ने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहम सहयोगी और टेक अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्ध विराम के संदेश पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, ट्विटर पर एक पोस्ट में मार्को रुबियो ने लिखा, "पिछले 48 घंटों में, @वीपी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थान पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की शांति का मार्ग चुनने में उनकी बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनीति कौशल की सराहना करते हैं।" उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, एलन मस्क ने लिखा: "बधाई"।

ट्रंप ने शनिवार को किया था सीजफायर का ऐलान

शनिवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।" ट्रंप ने ट्विटर पर संदेश का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। ट्विटर पर एक पोस्ट में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मार्को रुबियो को धन्यवाद देते हुए इसे "शानदार काम" कहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें