Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump special gift to Narendra Modi coffee table book Our Journey Together

'मिस्टर प्रधानमंत्री, आप ग्रेट हो'; डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को दिया स्पेशल गिफ्ट

  • 320 पन्नों की यह किताब है जिसमें 'हाउडी मोदी' और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रमों की झलकियां शामिल हैं। दोनों नेता इस दौरान एक-दूसरे के लिए खुलकर समर्थन करते नजर आए थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
'मिस्टर प्रधानमंत्री, आप ग्रेट हो'; डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को दिया स्पेशल गिफ्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तोहफा दिया। उन्होंने पीएम मोदी को एक कॉफी टेबल बुक 'ऑवर जर्नी टुगेदर' गिफ्ट की। इस पर राष्ट्रपति ट्रंप का हस्ताक्षर है और संदेश लिखा गया, 'मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आप ग्रेट हैं।' 320 पन्नों की यह किताब है जिसमें 'हाउडी मोदी' और 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रमों की झलकियां शामिल हैं। दोनों नेता इस दौरान एक-दूसरे के लिए खुलकर समर्थन करते नजर आए थे। 'हाउडी मोदी' रैली साल 2019 में ह्यूस्टन के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित हुई थी, जिसमें 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों ने भाषण दिए थे।

ये भी पढ़ें:मुझे समझ नहीं आई बात, भारतीय पत्रकार के इस सवाल पर बोले ट्रंप; बगल में थे मोदी
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात में भारत का ‘पंच’, इन पांच चीजों में मारी बाजी

अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में फरवरी 2020 में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भारत-अमेरिका संबंधों को नई मजबूती दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह किताब अमेजन और फ्लिपकार्ट इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 6000 रुपये है। ट्रंप स्टोर पर 100 डॉलर इसका दाम रखा गया है। 'ऑवर जर्नी टुगेदर' में ट्रंप के राष्ट्रपति काल के यादगार पलों को दर्शाया गया है। इसमें किम जोंग-उन, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन जैसे वैश्विक नेताओं के साथ बैठकों का भी जिक्र है। इस पुस्तक में शामिल यादगार पलों की 2020 की तस्वीर है जब उन्होंने ताजमहल यात्रा की थी।

अमेरिका यात्रा पूरी करके भारत के लिए रवाना

बता दें कि पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा पूरी करके शुक्रवार को भारत के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यापार व प्रौद्योगिकी, रक्षा व सुरक्षा, ऊर्जा और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे। रिपब्लिकन नेता ने पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता की मेजबानी की। वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका ने रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने में बड़ी छलांग लगाने का फैसला किया। दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें