Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump sentenced in hush money case but declined to imposepunishment

हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, कैसे लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?

  • हश मनी के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिया गया है। हालांकि जज ने कोई भी सजा देने से इनकार कर दिया। ऐसे में वह राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले सकेंगे।

Ankit Ojha एपीFri, 10 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से पहले ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हालांकि जज ने उन्हें बड़ी राहत भी दी है। कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराया है। जज ने कहा कि उन्हें कोई सजा नहीं दी जाएगी। इससे साफ हो गया है कि वाइट हाउस जाने में उनके सामने अब कोई बाधा नहीं है। इसके साथ ही यह केस भी खत्म हो गया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जो कि किसी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

ना जेल और ना ही जुर्माना

सजा पर सुनवाई के दौरान मैनहटन क्रिमिनल कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे। जस्टिस जुआन मरचैन ने शुक्रवार को बिना शर्त -रिहाई दी है। डोनाल्ड ट्रंप दोषी जरूर ठहराए गए लेकिन उन्हें कोई सजा नहीं दी गई है। ना तो उन्हें जेल जाना होगा और ना ही कोई जुर्माना भरना होगा। खचाखच भरे कोर्ट रूम में जज ने फैसला सुनाया। 10 दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहा हैं। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ही एक अडल्ट स्टार को मुंह बंद रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का पेमेंट किया था।

सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है। चुनाव से पहले उनके खिलाफ केवल साजिश की गई थी ताकि वह फिर से राष्ट्रपति ना बनें। सुनवाई को दौरान अभियोजक जशुआ स्टेग्लास ने उनके व्यवहार की निंदा की। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस सुनवाई की वैधता को कमजोर करने के लिए पूरा अभियान चलाया। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए उनके बयानों का भी हवाला दिया। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी और कहा था कि उनकी सजा को रोका जाए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने 5-4 से फैसला सुनाते हुए उनकी अपील खारिज कर दी थी।

बीते साल मई में ही डोनाल्ड ट्रंप पर दोष साबित हो गए थे। पोर्न स्टार डैनियल्स ने दावा किया था कि उन्होंने ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस बात को छिपाने के लिए उन्हें भुगतान करने को कहा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें