Grand Third Matua Festival Celebrated in Charubeta-Tedaghat Bengali Colony खटीमा टेड़ाघाट में तृतीय मतुवा महोत्सव का शुभारंभ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGrand Third Matua Festival Celebrated in Charubeta-Tedaghat Bengali Colony

खटीमा टेड़ाघाट में तृतीय मतुवा महोत्सव का शुभारंभ

खटीमा में चारुबेटा-टेडाघाट बंगाली कॉलोनी में भव्य तृतीय मतुआ महोत्सव आयोजित किया गया। कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में पूजा-अर्चना की और भजन महोत्सव में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 28 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
खटीमा टेड़ाघाट में तृतीय मतुवा महोत्सव का शुभारंभ

खटीमा, संवाददाता। चारुबेटा-टेडाघाट बंगाली कॉलोनी की देखरेख में भव्य तृतीय मतुआ महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के पवित्र जल से कार्यक्रम स्थल पर स्थापित हरिचंद शांति माता की मूर्ति स्थापना के साथ हुआ। बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में मतुआ संप्रदाय की महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में चारुबेटा चांदा शिव मंदिर स्थित तालाब के पवित्र जल लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। कार्यक्रम स्थल पर स्थापित हरिचंद शांति माता के मंदिर में मन्नत पूरी होने पर बड़ी संख्या में मतुआ संप्रदाय की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और तीन दिवसीय अटूट महासंघ कीर्तन आयोजित किया। कार्यक्रम में शामिल प्रतापपुर, नानकसागर , बकुलिया , नारायण नगर, टांडा कॉलोनी, बरी अंजनियां, खेतलसंडा खाम, मिनी कुटिया, मझोला, माला, जोशी कॉलोनी आदि स्थानों से मतुवा संप्रदाय की भजन मंडलियों द्वारा बाजे गाजे के साथ भगवान हरिचंद शांति माता जयहरि के भजन प्रस्तुत किए। भजन महोत्सव का उद्देश्य मतुआ संप्रदाय की संस्कृति को अक्षूण रखकर नई पीढ़ी को संस्कृति से रूबरू कराना है। तीन दिवसीय मतूआ महोत्सव में काजल विश्वास, सरस्वती विश्वास, देवी, शिपाली, पुष्पा, दीपाली , चंद्रा, भारती विश्वास, मलती, रुक्मणी, सरस्वती मजूमदार , सिपाली विश्वास, अजीत राय, तपन मंडल, दीपांकर मिश्रा, रंजन विश्वास, विश्वजीत, गौतम, आनंद अधिकारी, गुरदास , लिपाना, गोविंद , विजय, संजय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।