Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIllegal Soil Mining Impacts Roads in Siwan Residents Face Increased Hazards
अवैध मिट्टी खनन से सड़कों की दशा खराब
सीवान में अवैध मिट्टी खनन के कारण सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। मिट्टी लदी ट्रैक्टरों की आवाजाही से धूल और टूट-फूट बढ़ गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। राहगीरों का कहना है कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 28 April 2025 08:19 PM

सीवान। शहर और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में अवैध मिट्टी खनन का दुष्प्रभाव अब सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है। खनन कर लाई गई मिट्टी को ट्रैक्टर से शहर तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। मिट्टी लदी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों पर उड़ती धूल और टूट-फूट ने स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। राहगीरों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों से गुजरती हैं, जिससे सड़कें तेजी से टूट रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।