Hindi Newsविदेश न्यूज़china will impose 15 percent tariff on us import investigate against google donald trump

गूगल की जांच और 15 पर्सेंट का टैरिफ, चीन ने भी शुरू किया ट्रंप से बदले वाला ऐक्शन

  • चीन ने अमेरिकी आयात पर भी 15 फीसदी तक टैरिफ लगाे का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के 10 फीसदी टैरिफ के जवाब में कई उत्पादों पर चीन 15 फीसदी का टैरिफ लगाएगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
गूगल की जांच और 15 पर्सेंट का टैरिफ, चीन ने भी शुरू किया ट्रंप से बदले वाला ऐक्शन

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही चीन को पनामा नहर से कब्जा छोड़ने की धमकी दे दी थी। इसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए चीनी आयात पर 10 फीसदी का टैरिफ थोप दिया। इसके बाद भड़के ड्रैगन ने जवाबी कार्रवाई करने का फैसला कर लिया है। शी जिनपिंग की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वह अमेरिका के भी कई उत्पादों पर टैरिफ लगा देगा। चीन ने 10 पर्सेंट का जवाब 15 पर्सेंट से देने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा चीन ने कहा है कि वह गूगल के खिलाफ भी जांच करवाएगा।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि कोयला, लिक्विफाइड नेचुरल गैस पर 15 फीसदी और कच्चेतेल, कृषि उपकरणों और कारों पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाएगा। चीन ने कहा कि अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंध और टैरिफ विश्व व्यापार संगठनों के नियमों का उल्लंघन करते हैं। इससे अमेरिका की कोई समस्या दूर नहीं होगी बल्कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते भी तबाह हो जाएंगे।

बता दें कि अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के आयात पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था। अब ट्रंप प्रशासन ने मैक्सिको और कनाडा को राहत देते हुए एक महीने के लिए अपना फैसला टाल दिया है। वहीं चीन पर कोई भी नरमी नहीं दिखाई गई है। कनाडा ने अमेरिका के 155 अरब डॉलर के आयात पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था।

ये भी पढ़ें:गाजा पर ट्रंप ने बढ़ाई टेंशन, बंद की UN एजेंसी की फंडिंग; सीजफायर पर भी सस्पेंस
ये भी पढ़ें:मुफ्त में नहीं मिलेगी कोई मदद, डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के सामने रख दी बड़ी शर्त

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही चीन को पनामा नहर से कब्जा छोड़ने की धमकी दे दी थी। इसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए चीनी आयात पर 10 फीसदी का टैरिफ थोप दिया। इसके बाद भड़के ड्रैगन ने जवाबी कार्रवाई करने का फैसला कर लिया है। शी जिनपिंग की सरकार ने ऐलान कर दिया है कि वह अमेरिका के भी कई उत्पादों पर टैरिफ लगा देगा। चीन ने 10 पर्सेंट का जवाब 15 पर्सेंट से देने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा चीन ने कहा है कि वह गूगल के खिलाफ भी जांच करवाएगा।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि कोयला, लिक्विफाइड नेचुरल गैस पर 15 फीसदी और कच्चेतेल, कृषि उपकरणों और कारों पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाएगा। चीन ने कहा कि अमेरिका के एकतरफा प्रतिबंध और टैरिफ विश्व व्यापार संगठनों के नियमों का उल्लंघन करते हैं। इससे अमेरिका की कोई समस्या दूर नहीं होगी बल्कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते भी तबाह हो जाएंगे।

बता दें कि अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के आयात पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था। अब ट्रंप प्रशासन ने मैक्सिको और कनाडा को राहत देते हुए एक महीने के लिए अपना फैसला टाल दिया है। वहीं चीन पर कोई भी नरमी नहीं दिखाई गई है। कनाडा ने अमेरिका के 155 अरब डॉलर के आयात पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था।|#+|

चीन ने कहा कि वह गूगल पर विश्वास रोधी कानूनों के उल्लंघन के संदेह में जांच करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर लगाया गया 10 प्रतिशत शुल्क मंगलवार से लागू होगा। हालांकि ट्रंप ने अगले कुछ दिनों में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने दावा किया था कि ये शुल्क ‘‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’’ आवश्यक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें