Hindi Newsविदेश न्यूज़president donald trump gives tension before benjamin netanyahu meeting

गाजा पर डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ा दी टेंशन, बंद कर दी UN एजेंसी की फंडिंग; सीजफायर पर भी सस्पेंस

  • अहम खबर है यह डोनाल्ड ट्रंप एक नए आदेश पर साइन करने वाले हैं। इसके तहत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमेरिका हट जाएगा। इसके अलावा फिलिस्तीनी रिफ्यूजियों की मदद करने वाली संस्था UNrwa की फंडिंग में भी रोक की तैयारी है। इस पर बाइडेन प्रशासन ने ही रोक लगा दी थी, जिसे ट्रंप आगे बढ़ाने वाले हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
गाजा पर डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ा दी टेंशन, बंद कर दी UN एजेंसी की फंडिंग; सीजफायर पर भी सस्पेंस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास के बीच लागू सीजफायर को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से होने वाली मीटिंग से पहले कहा कि यह तय नहीं है कि सीजफायर बना रहेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं कोई गारंटी नहीं दे सकता कि शांति बनी रहेगी। वाइट हाउस में नेतन्याहू से ट्रंप की मुलाकात होने वाली है और इस पर दुनिया भर की नजरें हैं। इजरायल का कहना है कि वह सीजफायर बढ़ाने को लेकर सहमत है, लेकिन हमास को समझना होगा। वहीं हमास भी इस पर राजी है, लेकिन उसके समर्थक इसे इजरायल की हार के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं, जिससे नेतन्याहू सरकार पर इजरायल के भीतर दबाव बन रहा है।

इस बीच एक अहम खबर है यह डोनाल्ड ट्रंप एक नए आदेश पर साइन करने वाले हैं। इसके तहत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमेरिका हट जाएगा। इसके अलावा फिलिस्तीनी रिफ्यूजियों की मदद करने वाली संस्था UNrwa की फंडिंग में भी रोक की तैयारी है। इस पर बाइडेन प्रशासन ने ही रोक लगा दी थी, जिसे ट्रंप आगे बढ़ाने वाले हैं। इस तरह फिलिस्तीनियों की मदद में भी कटौती होगी और यूएन की संस्था पर भी असर होगा। दरअसल हमास और इजरायल के बीच भले ही सीजफायर लागू है, लेकिन दोनों की ओर से इसे जीत के तौर पर प्रचारित करने से तनाव की स्थिति बनी हुई है। बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल से रवाना होने के दौरान कहा कि हम हमास पर जीत को लेकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें:इजरायली हमले का खौफ, मौत के महीनों बाद इस दिन होगा हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें:मिली आजादी तो भर आईं आंखें, जज्बात से भरी इजरायल-फिलीस्तीनी कैदियों की 10 PHOTOS
ये भी पढ़ें:परमाणु मिशन को निशाना बनाया तो होगा 'पूर्ण युद्ध', ईरान की US और इजरायल को धमकी

हालांकि उन्होंने यह नहीं समझाया कि वह कैसे हमास से समझौते को जीत बता रहे हैं। वहीं हमास की ओर से भी कहा जा रहा है कि इजरायल का सीजफायर के लिए राजी होना उसकी जीत है। राहत की बात यह है कि हमास ने मध्यस्थ देश मिस्र को बता दिया है कि वह सीजफायर के दूसरे राउंड पर चर्चा के लिए तैयार है। हमास के एक अधिकारी ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं कि मध्यस्थों की ओर से चर्चा के लिए बुलावा आ जाए। वहीं एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि इजरायल को नरसंहार का दोषी करार दिया जाए। एमनेस्टी के हेड एगनेस कॉलमार्ड ने कहा कि भले ही सीजफायर लागू है, लेकिन हम बीते 15 महीनों में हुए कत्लेआम को भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यदि आपको भविष्य की चिंता है तो गुजरे वक्त का भी ख्याल करना होगा।

इजरायल अब भी कर रहा फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में हमले

फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी वाफा का दावा है कि अब भी इजरायल की सेना वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में अभियान छेड़े हुए है। उसकी ओर से लगातार 14 दिनों से हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक 25 नागरिक भी मारे गए हैं। इसके अलावा दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। वहीं बड़ी संख्या में घर भी तबाह हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें