Hindi Newsविदेश न्यूज़Benjamin netanyahu Israel makes 480 attacks in Syria and challenge to iran

इजरायल की बैठे-बिठाए आ गई मौज, ईरान का एक मोर्चा ढह गया; दो दिन में किए 480 हमले

  • सीरिया में विद्रोहियों ने महज 13 दिनों के अंदर बशर-अल-असद सरकार का तख्तापलट कर दिया, जिसे ईरान का समर्थक माना जाता था। इसके बाद अब विद्रोहियों ने दमिश्क समेत बड़े शहरों में कब्जा जमा लिया है। ईरान का एक बड़ा मोर्चा ढहा तो इजरायल ने मौका पाते ही गोलान हाइट्स वाले इलाकों में हमला बोल दिया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, दमिश्क, तेल अवीवWed, 11 Dec 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

इजरायल को फिलिस्तीन में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला से बीते सवा साल से जंग करनी पड़ रही है। हिजबुल्ला और हमास दोनों को ही ईरान के समर्थन वाला संगठन माना जाता है। लेकिन इस बीच इजरायल को बैठे-बिठाए ही बड़ी सफलता मिल गई है। यह है सीरिया का तख्तापलट। सीरिया में विद्रोहियों ने महज 13 दिनों के अंदर बशर-अल-असद सरकार का तख्तापलट कर दिया, जिसे ईरान का समर्थक माना जाता था। इसके बाद अब विद्रोहियों ने दमिश्क समेत बड़े शहरों में कब्जा जमा लिया है। इस बीच ईरान का एक बड़ा मोर्चा ढहा तो इजरायल ने भी मौका पाते ही गोलान हाइट्स वाले इलाकों में हमला बोल दिया और उस पर कब्जा जमा लिया।

इस तरह ईरान के खिलाफ इजरायल को एक बड़ी सफलता बिना किसी खास प्रयास के ही मिली है। हालत यह है कि इजरायल ने बीते दो दिनों में सीरिया में करीब 480 हमले किए हैं। इजरायल का कहना है कि उसने सीरिया की नेवी को नेस्तनाबूद कर दिया है। यही नहीं असद सरकार की बेदखली को भी बेंजामिन नेतन्याहू अपनी जीत के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा कि सीरिया का घटनाक्रम हमारे लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह हमास, हिजबुल्ला और ईरान को रोका था। उसका ही यह परिणाम है। नेतन्याहू ने कहा कि हम अपने वादे के अनुसार मध्य पूर्व का चेहरा ही बदल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:तो तुम्हारा भी वही हाल होगा जो… सीरिया की नई सरकार को नेतन्याहू ने कर दिया आगाह
ये भी पढ़ें:कौन हैं इंजीनियर मोहम्मद अल-बशीर? तहरीर अल-शाम के सरदार ने सौंपी सीरिया की गद्दी
ये भी पढ़ें:सीरिया में उलझा US तो मौका देख चीन की ताइवान पर टेढ़ी हुई नजर,भेजे जहाज और सैनिक

इजरायल ने बीते 48 घंटों में सीरिया में 480 हवाई हमले किए हैं। इजरायल की सेना ने हमलों को लेकर कहा कि हमने सीरिया में जमा किए गए हथियारों को निशाना बनाते हुए यह अटैक किया है। सेना ने कहा, 'पिछले 48 घंटों में हमने पूरे सीरिया में जोरदार हमले किए हैं। इन हमलों के जरिए हथियारों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमारा यह लक्ष्य है कि हथियार उग्रवादियों के हाथ न लग जाएं।' इजरायली सेना ने कहा कि हमने सीरिया में रखे एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम, हथियार उत्पादन साइट्स और नेवी के हथियारों पर अटैक किया है। ये हमले दमिश्क, होम्स, पालमिरा में किए गए हैं। समुद्र से समुद्र में मिसाइल करने वाली सीरिया की कई मिसाइलों को नेस्तनाबूद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें