Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel PM Netanyahu warns Syria on relations with Iran

तो तुम्हारा भी वही हाल होगा जो… सीरिया की नई सरकार को नेतन्याहू ने कर दिया आगाह

  • सीरिया में बशर अल असद की सत्ता ध्वस्त करने के बाद विद्रोही गुट के नेता ने देश के नए प्रमुख का ऐलान कर दिया है। इजरायल इन घटनाओं पर नजर रखे हुए है और नेतनयाहू ने नई सरकार को चेता भी दिया है।

Jagriti Kumari एएनआई, तेल अवीवWed, 11 Dec 2024 08:56 AM
share Share
Follow Us on

सीरिया में बशर अल असद के शासन के पतन के बाद अब विद्रोहियों ने सत्ता की कमान संभाल ली है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया को नई चेतावनी दे दी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा है कि इजरायल सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं रखता है। हालांकि नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर मौजूदा सरकार ईरान को सीरिया में फिर से स्थापित होने देती है या हिजबुल्लाह को हथियार भेजने में मदद करती है तो इजरायल की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी।

नेतन्याहू ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "हमारा सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि हमें अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है।” नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि वह सीरिया में जो हमले कर रहा है उसका लक्ष्य सीरियाई सेना द्वारा छोड़ी गई सैन्य क्षमताओं को बर्बाद करना है ताकि वे जिहादियों के हाथों में न पड़ें।

नेतन्याहू ने आगे कहा, "हम सीरिया में नई सरकार के साथ रिश्ते रखना चाहते हैं लेकिन अगर यह सरकार सीरिया ईरान को फिर से ठिकाना देती है, या ईरानी हथियारों या किसी भी तरह के हथियार को हिजबुल्लाह को पहुंचाती है या हम पर हमला करने देती है तो हम जवाब देंगे और इसकी कीमत वसूलेंगे। पिछली सरकार के साथ जो हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा।"

गौरतलब है कि रविवार को सीरियाई विद्रोहियों ने देश के कई प्रमुख शहरों के साथ राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया जिससे बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश से भागने पर मजबूर होना पड़ा। असद परिवार के पतन को नेतन्याहू मिडिल ईस्ट के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया था। सीरिया की कमान अब विद्रोही गुटों ने संभाल ली है। मंगलवार को तहरीर अल शाम के प्रमुख अबू मोहम्मद अल जोलानी ने विद्रोही मोहम्मद अल बशीर को कार्यवाहक सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें