Hindi Newsविदेश न्यूज़hayat tahrir al sham chief declare head of transitional govt in syria

कौन हैं इंजीनियर मोहम्मद अल-बशीर? तहरीर अल-शाम के सरदार ने सौंपी सीरिया की गद्दी

  • सीरिया में असद शासन के अंत के बाद अटकलें थीं कि क्या अफगानिस्तान में तालिबान की तरह तहरीर अल-शाम भी गद्दी संभालेगा। गुट के सरदार ने सीरिया में कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया है।

Gaurav Kala एएफपी, दमिश्कTue, 10 Dec 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

सीरिया में 54 साल की असद परिवार की सत्ता का अंत हो चुका है और सीरिया अब नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब तक जहां सुन्नी बहुल राष्ट्र सीरिया में शिया समुदाय से आने वाले असद परिवार का राज था, विद्रोही गुट तहरीर अल-शाम सीरिया को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देख रहा है। इस बीच तहरीर अल-शाम के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने मंगलवार क सीरिया के नए प्रमुख का ऐलान कर दिया। उन्होंने विद्रोही गुट के एक अधिकारी मोहम्मद अल-बशीर को कार्यवाहक सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है।

एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने वाले और अब सीरिया में सत्ता पर काबिज विद्रोहियों ने देश को अगले साल 1 मार्च तक चलाने के लिए प्रमुख नियुक्त किया है। राज्य टेलीविजन के टेलीग्राम अकाउंट पर मोहम्मद अल-बशीर के हवाले से एक बयान में कहा गया, "जनरल कमांड ने हमें 1 मार्च तक कार्यवाहक सरकार चलाने का काम सौंपा है।" आदेश में उन्हें "नए सीरियाई प्रधान मंत्री" की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन हैं सीरिया के नए पीएम बशीर

मोहम्मद अल-बशीर तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के एक अधिकारी हैं, जिन्हें गुट के सरदार जोलानी ने सीरिया का कार्यवाहक पीएम नियुक्त किया है। वह इससे पहले इंजीनियर रह चुके हैं। बशीर ने इससे पहले एचटीएस से संबद्ध साल्वेशन सरकार का नेतृत्व किया था, जो केवल उत्तर-पश्चिमी सीरिया और इदलिब के कुछ हिस्सों पर शासन करती थी।

रविवार को इस्लामवादियों के नेतृत्व वाले विद्रोही गठबंधन के राजधानी दमिश्क में प्रवेश के बाद असद सीरिया से भाग गए। असद को सत्ता से बाहर करने पर मजबूर करने वाले हमले का नेतृत्व करने वाले नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने सत्ता हस्तांतरण पर बातचीत की घोषणा की थी और सीरियाई लोगों को यातना देने और युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की कसम खाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें