Hindi Newsविदेश न्यूज़bangladesh like situation in syria rebels burnt asad father tomb

सीरिया में भी बांग्लादेश जैसे हालात, बशर अल-असद के पिता की कब्र खोदी और फूंक डाला मकबरा

  • विद्रोहियों ने बशर अल असद के पिता हाफिज अल-असद के पिता की कब्र को खोद डाला है। उनके मकबरे को आग के हवाले कर दिया गया और फिर कब्र को ही खोद डाला। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह घटना सीरिया के कारदाहा की है, जो देश का उत्तर पश्चिम इलाका है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, दमिश्कThu, 12 Dec 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अगस्त महीने में तख्तापलट हुआ था और तत्कालीन पीएम शेख हसीना को शरण लेने के लिए दिल्ली आना पड़ा था। यही कहानी अब सीरिया में दोहराई जा रही है। राष्ट्रपति बशर अस असद और उनके परिवार को रूस में शरण दी गई है। वहीं सीरिया में हाहाकार मचा हुआ है। विद्रोहियों ने बशर अल असद के पिता हाफिज अल-असद के पिता की कब्र को खोद डाला है। उनके मकबरे को आग के हवाले कर दिया गया और फिर कब्र को ही खोद डाला। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह घटना सीरिया के कारदाहा की है, जो देश का उत्तर पश्चिम इलाका है।

सीरिया से 54 साल के असद और उनके परिवार के शासन को उखाड़ फेंकने के बाद इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम ने देश पर कब्जा कर लिया है। वहीं असद के समर्थकों के खिलाफ भी हिंसा का दौर जारी है। फिलहाल बांग्लादेश की तर्ज पर ही सीरिया में भी अंतरिम सरकार का गठन हुआ है और इस्लामिक संगठन ने कार्यवाहक पीएम की नियुक्ति की है। वहीं असद की बाथ पार्टी ने अगली सूचना तक कामकाज ठप कर दिया है। कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं पर पैदा खतरे को लेकर बाथ पार्टी ने यह फैसला लिया है। सीरिया से भागने के बाद से अब तक असद या उनका परिवार सार्वजनिक तौर पर दिखा नहीं है और न ही कोई बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें:असद की जेलों में ऐसा हुआ हाल, सीरिया में पहचाने नहीं जा रहे शव; आंखें तक गायब
ये भी पढ़ें:350 मिसाइलों का कहर, सीरिया में नौसेना अड्डा तबाह; क्या है नेतन्याहू का प्लान?
ये भी पढ़ें:सीरिया को गवांकर ईरान का पारा चढ़ा; खामेनेई ने अमेरिका-इजरायल पर लगाया बड़ा आरोप

हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व वाले गठबंधन के मुखिया मोहम्मद अल-जोलानी का कहना है कि उन लोगों को माफ नहीं किया जाएगा, जिन्होंने असद के शासनकाल में कैदियों को तड़पाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि हमारी टीम अंतरराष्ट्रीय वर्ग के साथ मिलकर काम कर रही है। हम चाहते हैं कि रासायनिक हथियारों को कब्जे में ले लिया जाए। इस बीच इजरायल और सीरिया की ओर से लगातार हमलों का दौर जारी है। इजरायल ने तो बीते तीन दिनों में 500 से ज्यादा हमले किए हैं। इजरायल का कहना है कि वह इस्लामिक स्टेट पर हमले कर रहा है। वह चाहता है कि असद राज में रखे हथियार आतंकियों के हाथ न लग जाएं। ऐसा हुआ तो देश के सामने बड़ा खतरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें