Hindi Newsविदेश न्यूज़What is Netanyahu plan behind the new front 350 missiles wreak havoc naval base in Syria destroyed

350 मिसाइलों का कहर, सीरिया में नौसेना अड्डा तबाह; नए मोर्चे की आड़ में क्या है नेतन्याहू का प्लान

  • इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने पिछले 48 घंटों में सीरिया पर 350 से अधिक हमले करने का दावा किया है। इनमें सीरिया के नौसैनिक बेड़े और महत्वपूर्ण बंदरगाहों, अल-बायदा और लाताकिया को निशाना बनाया गया, जिसमें 15 से अधिक जहाज तबाह हो गए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

सीरिया में बशर अल-असद के सत्ता से हटने के बाद इजरायल ने हमले की तीव्रता बढ़ा दी है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने पिछले 48 घंटों में सीरिया पर 350 से अधिक हमले करने का दावा किया है। इनमें सीरिया के नौसैनिक बेड़े और महत्वपूर्ण बंदरगाहों, अल-बायदा और लाताकिया को निशाना बनाया गया, जिसमें 15 से अधिक जहाज तबाह हो गए। इजरायल ने इन हमलों को अपनी सुरक्षा का हिस्सा बताते हुए दावा किया है कि ये सीमित और अस्थायी कार्रवाई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मंच पर इन हमलों के पीछे के इरादों पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इजरायल शायद गोलान हाइट्स पर दोबारा कब्जे की कोशिश कर रहा है।

सीरिया में तख्तापलट के बाद बढ़ी अस्थिरता
पिछले रविवार को सीरियाई विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद बशर अल-असद ने देश छोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बशर असद ने रूस में अस्थायी शरण ली है। उनके देश छोड़ते ही इजरायल ने सीरिया पर बड़े पैमाने पर हमले शुरू कर दिए। इनमें सीरिया के सैन्य महत्व वाले इलाकों, शोध केंद्रों और हथियार गोदामों को खास तौर पर निशाना बनाया गया।

गोलान हाइट्स पर फिर से कब्जे की आशंका
1967 के युद्ध के दौरान इजरायल के कब्जे में आ गई गोलान हाइट्स को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में नेतन्याहू ने गोलान हाइट्स को इजरायल का हिस्सा घोषित किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका को छोड़कर अन्य देशों ने मान्यता नहीं दी। अब सीरिया पर इजरायली हमलों ने इस विवाद को और गहरा कर दिया है।

इजरायल ने हमलों के पीछे क्या बताई वजह
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इन हमलों को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि वे केवल उन्हीं क्षेत्रों पर हमला कर रहे हैं, जो इजरायल के लिए खतरा बन सकते हैं। उनका कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य सीरिया के चरमपंथियों के हाथों में खतरनाक हथियारों को जाने से रोकना है। हालांकि, इजरायल के दावे के बावजूद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में यह चर्चा तेज है कि इन हमलों के पीछे केवल सुरक्षा कारण नहीं, बल्कि गोलान हाइट्स पर फिर से कब्जा जमाने की रणनीति भी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें