Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran Leader Khamenei Says what happend in Syria was planned by America and ISRAEL

सीरिया को गवांकर ईरान का पारा चढ़ा; खामेनेई ने अमेरिका-इजरायल पर लगा दिया बड़ा आरोप

  • सीरिया में बशर अल असद की सरकार गिर गई है। अल असद को ईरान और रूस जैसे देशों का समर्थन था और ईरान के लिए असद की सरकार का गिराना अच्छी खबर नहीं है। खामेनेई ने क्या कहा है?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

सीरिया में 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध के बाद विद्रोहियों ने बशर अल-असद को सत्ता से बेखदल कर दिया है। ईरान ने शिया समुदाय के असद को सत्ता में रखने के लिए बड़ी मशक्कत थी और इसीलिए उनकी सरकार का पतन ईरान के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सीरिया में विद्रोही गुटों ने नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी और देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इससे ईरान का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। अब ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि सीरिया में जो कुछ हुआ वह अमेरिका और इजरायल की योजना का नतीजा है। बुधवार को देश ने हजारों लोगों को संबोधित करते हुए अयातुल्ला खामेनेई ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सीरिया में जो कुछ हुआ वह अमेरिकी-जायोनी साजिश का नतीजा था।"

खामेनेई ने इस बात पर जोर दिया है कि पड़ोसी देशों ने भी पूरी प्रक्रिया में स्पष्ट भूमिका निभाई लेकिन असली साजिश अमेरिका और इजरायल ने रची थी। उन्होंने कहा, "हां, सीरिया के एक पड़ोसी देश ने स्पष्ट रूप से इस मामले में भूमिका निभाई और ऐसा करना जारी रखा। पर सब जानते हैं कि असली साजिश और कमांड सेंटर अमेरिका और इजरायल में है।" अयातुल्ला खामेनेई ने यह भी कहा कि उनके पास इसके स्पष्ट सबूत भी हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो इसकी पुष्टि करते हैं।"

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया की नई सरकार को चेतावनी दे दी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को स्पष्ट रूप से कहा है कि सीरिया अगर ईरान को किसी भी तरह से समर्थन करेगा तो अंजाम ठीक नहीं होगा। नेतन्याहू ने कहा कि सीरिया अगर ईरान का समर्थन या हिजबुल्लाह के लिए हथियार भेजने में ईरान की मदद करेगा, तो उसका वही हश्र होगा जो बशर अल-असद की सरकार का हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें