Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid Sinking Birth Rate Russians Offered One Million Rubles Per Child to women

एक पर देंगे 8 लाख रुपये, 4-4 बच्चे पैदा करो; 18 से 23 साल की युवतियों को कहां मिला ऑफर

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में फिलहाल जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे हैं, जबकि मौजूदा जनसंख्या को बनाए रखने के लिए प्रति महिला 2.1 बच्चों की जन्म दर बनाए रखने की जरूरत है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मॉस्कोFri, 27 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

पिछले करीब तीन साल से यूक्रेन से जंग लड़ रहा रूस सैन्य मोर्चे के साथ-साथ घटती आबादी और घटते जन्म दर के मोर्चे पर भी जूझ रहा है। इस बीच पश्चिमी रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट प्रांत ने रूसियों से चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील की है और कहा है कि सरकार हरेक बच्चे के जन्म पर 10 लाख रुबल यानी 8 लाख रुपये देगी। निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट के गवर्नर ग्लेब निकितिन की यह घोषणा पिछले मंगलवार को युद्ध अध्ययन संस्थान की एक रिपोर्ट में प्रकाशित की गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में फिलहाल जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे हैं, जबकि मौजूदा जनसंख्या को बनाए रखने के लिए प्रति महिला 2.1 बच्चों की जन्म दर बनाए रखने की जरूरत है। यूक्रेन के साथ जारी जंग के बाद रूस में हताहतों की संख्या बढ़ी है। इस कारण पिछले तीन साल में रूस का जनसंख्या तेजी से गिरी है और यह सितंबर 2024 में पिछले 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट में निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट गवर्नर के ऑफर के मुताबिक कहा गया है कि पहले और दूसरे बच्चे के लिए मातृ्त्व अनुदान का भुगतान केंद्रीय निधि से किया जाएगा, जबकि तीसरे और चौथे बच्चे के लिए क्षेत्रीय निधि से अनुदान का भुगतान किया जाएगा। इस अनुदान के दावेदारों के लिए कोई और विशेष शर्त नहीं रखी गई है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 से 23 साल की युवतियों के लिए यह खासतौर पर पेशकश की गई है।

ये भी पढ़ें:अब रूस से भिड़ेगा पोलैंड? यूक्रेन के ठिकानों पर हमले से बौखलाया; उतारा फाइटर जेट
ये भी पढ़ें:US से कट्टर दुश्मनी, फिर रूसी ट्रंप के ग्रीनलैंड प्रस्ताव का क्यों कर रहे समर्थन
ये भी पढ़ें:रूस ने मारी मिसाइल, लैंडिंग से किया इनकार; विमान को समुद्र में गिराने की कोशिश
ये भी पढ़ें:रूसी मिसाइल की वजह से हुआ अजरबैजान विमान हादसा? अटकलों पर क्रैमलिन ने दिया जवाब

रूस में घटते जन्म दर से निपटने के लिए पुतिन सरकार पहले ही सेक्स मिनिस्ट्री खोलने पर विचार कर रही है। इसके तहत मॉस्को ने कुछ कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इसी योजना के तहत मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वेलेंटिना मतविएन्को को सेक्स मिनिस्ट्री का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है। वह पहले से ही परिवार और जनसांख्यिकीय नीति विभाग का जिम्मा संभाल रही हैं।

बता दें कि रूसी स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्टोपालोव पहले ही लोगों को काम के दौरान अवकाश लेकर संतानोत्पत्ति में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि काम में बहुत व्यस्त होना कोई वजह नहीं है कि परिवार को न बढ़ाया जा सके। इसलिए आप अवकाश लीजिए और संतानोत्पत्ति कीजिए क्योंकि जीवन बहुत तेजी से बीत जाता है। इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जनसांख्यिकीय गिरावट को बहुत बड़ी चुनौती बताया है और कहा है कि नई नीतियों के साथ जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने से सुपर मजबूत देश का निर्माण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें