रूसी मिसाइल की वजह से हुआ अजरबैजान विमान हादसा? अटकलों पर क्रैमलिन ने दिया जवाब
- Azerbaijan plane crash: अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन के क्रैश होने में रूसी हमले को लेकर लग रही अटकलों पर क्रैमलिन ने जवाब दिया है। क्रैमलिन की तरफ से कहा गया कि आधिकारिक जांच के नतीजों के बिना किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है।
अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने के बाद दुनियाभर में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कुछ लोगों ने इस विमान क्रैश होने के पीछे रूस का हाथ होने की शंका भी जताई है। कहा जा रहा है कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान पर हमला कर दिया। हालांकि अब रूस की तरफ से इस पूरी घटना को लेकर कहा गया है कि लोगों को इस पर अटकलें नहीं लगानी चाहिए। इस मामले की जांच जारी है और जांच का नतीजा आने का इंतजार करना चाहिए।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना दुखद है। इसके क्रैश हो जाने के कारणों की जांच की जा रही है ऐसे में किसी भी प्रकार की अटकलें लगाना गलत है।
दरअसल, अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास क्रैश हो गया था। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें रूस की मिसाइल स्ट्राइक की अटकलें इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र में कुछ समय पहले ही यूक्रेनी और रूसी सेनाओं के बीच में जमकर संघर्ष हुआ था। कई लोगों का कहना है कि हो सकता है कि विमान रूसी वायु रक्षा प्रणाली के हमले का शिकार हो गया हो। हालांकि इस दावे को मॉस्को ने सिरे से खारिज कर दिया है।
प्रारंभिक जांच के आधार पर कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें घटनास्थल से करीब 38 शव मिले हैं, जबकि 29 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्रैश हुआ यह विमान मूल रूप से रूस के मखाचकाला की तरफ जा रहा था लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे कजाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक क्रैश होने का कारण विमान से पक्षी का टकराना हो सकता है, हालांकि इस पर ज्यादातर विमान विशेषज्ञों ने अपना संदेह व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर सामने आए दुर्घटना के वीडियो को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए। विशेषज्ञों के मुताबिक विमान को जिस तरीके का नुकसान हुआ है वह किसी एक पक्षी से नहीं हो सकता। उन्होंने अनुमान लगाया कि यह किसी मिसाइल या अन्य कोई हमले की वजह से हो सकता है।
इन अटकलों पर जवाब देते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता पेसकोव ने कहा कि हमें आधिकारिक जांच निष्कर्ष का इंतजार करना चाहिए। जांच पूरी हो जाने के पहले अटकलें लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक जांच के नतीजों के पहले सभी पक्षों को किसी नतीजे पर पहुंचने से बचना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।