Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Azerbaijan Airlines plane crash in the sea no permission to land missile attack force pilot over water

रूस ने मारी मिसाइल, फिर लैंडिंग से किया इनकार; विमान को समुद्र में गिराने की थी कोशिश

  • अजरबैजान एयरलाइंस ने दावा किया कि विमान के पायलट अलेक्जेंडर कल्यानिनोव ने रूस के तीन हवाई अड्डों पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन इसे इनकार कर दिया गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बाकूFri, 27 Dec 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

क्रिसमस के दिन अजरबैजान एयरलाइंस के विमान फ्लाइट 8432 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरी दुनिया स्तब्ध है। कथित तौर पर रूसी मिसाइल हमले के बाद विमान कजाकिस्तान में क्रैश हो गया, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जा रहा था। उड़ान के दौरान रूस के नौरस्की जिले से पैंटसिर-एस एयर डिफेंस सिस्टम से एक मिसाइल दागी गई, जिसने विमान के कॉकपिट को गंभीर क्षति पहुंचाई।

फ्लाइट रडार 24 के डेटा के अनुसार, विमान ने सुबह 3:55 बजे बाकू से उड़ान भरी और 4:25 बजे तक इसका पोजीशन डेटा प्राप्त हो रहा था। इसके बाद विमान को जीपीएस व्यवधान का सामना करना पड़ा। रूस ने कथित तौर पर विमान को मिसाइल हमले के बाद उतरने की अनुमति देने से इनकार करके उसके नेविगेशन सिस्टम को जाम करने से पहले समुद्र में गिराने का प्रयास किया। प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए सूत्रों ने यूरोन्यूज को बताया कि चेचन राजधानी ग्रोजनी के ऊपर ड्रोन हवाई गतिविधि के बीच फ्लाइट 8432 पर मिसाइल दागी गई थी।

रूस ने आपातकालीन लैंडिंग से किया इनकार

अजरबैजान एयरलाइंस ने दावा किया कि विमान के पायलट अलेक्जेंडर कल्यानिनोव ने रूस के तीन हवाई अड्डों पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन इसे इनकार कर दिया गया। इसके बजाय, पायलट को कजाकिस्तान के अक्ताऊ में विमान उतारने का आदेश दिया गया।

जीपीएस व्यवधान और संचार समस्याएं

डेलीमेल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रूस द्वारा लगाए गए जीपीएस जैमिंग सिस्टम ने विमान के नेविगेशन और संचार प्रणाली को बुरी तरह प्रभावित किया। पायलट को मजबूरी में विमान को कैस्पियन सागर के ऊपर मोड़ना पड़ा और विमान अक्ताऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन अपील करने के बावजूद पायलट को किसी भी रूसी हवाई अड्डे पर उतरने से रोक दिया गया और इसके बजाय उसे कजाकिस्तान में जाने का आदेश दिया गया।

मौतें और बचाव कार्य

विमान में 67 यात्री और 5 क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने 29 लोगों को जीवित निकाला, जिनमें से 22 अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:रूसी मिसाइल की वजह से हुआ अजरबैजान विमान हादसा? अटकलों पर क्रैमलिन ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:अब रूस से भिड़ेगा पोलैंड? यूक्रेन के ठिकानों पर हमले से बौखलाया; उतारा फाइटर जेट

अजरबैजान की प्रतिक्रिया

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। देशभर में राष्ट्रीय शोक का दिन घोषित किया गया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। कजाकिस्तान सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है और अजरबैजान के साथ सहयोग का वादा किया है।

प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष

अजरबैजान सरकार के अनुसार, यह घटना तकनीकी खराबी के कारण नहीं, बल्कि रूसी मिसाइल हमले के कारण हुई। हालांकि रूस ने अब तक घटना की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें