हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों की पेंशन 40 फीसदी बढ़ी
जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही जून माह में तीन महीनों - अप्रैल, मई और जून - के लिए 15,000 रुपये की राशि जारी की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं, वीर नारियों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अब 3,000 रुपये के स्थान पर 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि साल 1987 से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (voluntary retirement) लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में 2,000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।
सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही जून माह में तीन महीनों - अप्रैल, मई और जून - के लिए 15,000 रुपये की राशि जारी की जाएगी। पेंशन वृद्धि से राज्य के कुल 507 पूर्व सैनिक और उनकी विधवाएं लाभान्वित होंगी। उन्होंने बताया कि इन भूतपूर्व सैनिकों को भारत सरकार से कोई पेंशन नहीं मिलती है।
फिलहाल राज्य में 246 पूर्व सैनिकों और 261 पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा। पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं की मासिक पेंशन के लिए पहले 15,21,000 रुपये मासिक बजट आवंटित था, जिसे अब बढ़ाकर 25,35,000 रुपये मासिक बजट कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।