Notification Icon
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Drugs recovered from son Himachal Congress leader resigns

बेटा के पास बरामद हुआ नशीला पदार्थ, हिमाचल में कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता के बेटे के पास नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद पिता ने कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया है।

Ratan Gupta पीटीआई, बिलासपुरThu, 12 Sep 2024 02:00 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने दो आदमी गिरफ्तार किए हैं। इसमें कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल है। वजह है 45.60 ग्राम चिट्टा पाया जाना। चिट्टा मिलावटी हीरोइन जैसा एक पदार्थ होता है। इस घटना के कारण बेटे की हुई गिरफ्तारी से कांग्रेस नेता जागीर सिंह मेहता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्याग पत्र में इसकी वजह भी बताई। वो अब तक घुमारवीं ब्लॉक के अध्यक्ष थे।

ऐसे पकड़े गए दोनों आरोपी

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी टैक्सी से पंजाब की तरफ से आ रहे थे। तभी दोनों आरोपियों को वाहन चैकिंग के दौरान कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गिरफ्तार किया गया है। ये इलाका स्वारघाट इलाके के गरागोड़ा में पड़ता है। इस इलाके में पुलिस बैरिकेड लगाकर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। बिलासपुर एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान गाडी में 45.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। चिट्टा मिलावटी हीरोइन जैसा एक पदार्थ होता है।

बेटे की गिरफ्तारी पर पिता ने दिया इस्तीफा

पुलिस ने बताया कि काफी लंबे समय से दोनों की तलाश थी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान अनिल कुमार और गौरव शर्मा के नाम से हुई है। दोनों बिलासपुर के घुमारवीं के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी के पिता जागीर सिंह मेहता ने कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया है। मेहता ने घुमारवीं ब्लॉक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

मेहता ने इस्तीफा की यह वजह बताई

दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें ड्रग और नशीले पदार्थों से जुड़े मामले देखे जाते हैं। मेहता ने इस्तीफा देते समय इसका कारण भी बताया। उन्होंने इस्तीफा पत्र में कहा कि मैं नैतिक कर्तव्य निभाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मेरा बेटा गलत काम करते हुए पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें