भारतीय रेलवे ने तीन राज्यों के रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के लिए चलने वाली 48 ट्रेनों अब रेगुलर चलेंगी।
हरियाणा में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में अंबाला की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को 9 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। पढ़ें यह रिपोर्ट..
ऐसे में ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ रहती है। हर साल की तरह इस बार भी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। मुसाफिर राजेश कुमार, श्याम प्रसाद ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनें लेट चल रहीं हैं।
भीषण गर्मी में यूपी से गुजरने वाले ट्रेन यात्रियों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। मुरादाबाद मंडल में नॉन इंटरलाकिंग के कारण गरीब रथ समेत चार ट्रेनों का रूट बदला है। 22 ट्रेनें सात दिन प्रभावित रहेंगी।
बदरीनाथ से ऋषिकेश जा रहे टैम्पो ट्रेवलर पर बुधवार दोपहर नरकोटा के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इससे इस वाहन में सवार 62 वर्षीय अमित सिकधर व 74 वर्षीय बुद्धदेव मजूमदार दोनों निवासी अमेरिका की मौत हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों के अंदर प्रदेशभर में बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश पर अलर्ट है।
उत्तराखंड आने वाला हर श्रद्धालु यात्रा के बाद जब अपने प्रदेश लौटे तो वो उत्तराखंड का ब्रांड एंबेडसर बनकर लौटे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक दो और तीन जून को उत्तराखंडके पहाड़ी जिलों में अच्छी बारिश और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। चारधाम रूट पर मौसम अपडेट है।
कुछ यात्रियों ने इस दौरान हंगामा भी किया। जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि हमें 1500 स्लॉट दिए गए थे। इनके समाप्त होने के बाद काउंटर को बंद किया गया। रविवार को फिर स्लॉट शुरू होगा।
चारधाम यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। शनिवार को सुबह सात बजे से हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी है।
पहाड़ी जिलों में मध्यम से भारी बारिश और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। भीषण गर्मी में आग की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका है। बारिश का पूर्वानुमान है।
इससे केदारनाथ पैदल ट्रैक पर भैरव व कुबेर ग्लेशियर प्वाइंट लोगों के लिए संवेदनशील बन चुके हैं। दरअसल, बर्फ के तेजी से पिघलने के चलते बड़े-बड़े हिमखंड और बोल्डर मिट्टी के साथ नीचे आ रहे हैं।
विदित हो कि पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने फर्जी चारधाम रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। चारधाम के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था।
भविष्य में चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु नेशनल टूर ऑपरेटर्स का भी सहयोग लेने को कहा। उन्होंने देश के अन्य राज्यों के ऐसे जिले जहां से सबसे अधिक यात्री चारधाम पर आते हैं। चारधाम रूट में भीड़ है।
17 अप्रैल से 20 मई तक संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन के दौरान रोजाना कई ट्रेनें रद हो रहीं थीं। वहीं कुछ को रूट डायवर्ट कर चलाना पड़ रहा था। जो ट्रेनें चल रही थी, वे भी 10 से 20 घंटे लेट थी।
केदारनाथ धाम के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। लिहाजा, सरकार ने पुराने पैदल रास्ते को दुरुस्त करने जा रही है। लगभग चार किमी लंबा पुराना पैदल रास्ता नए सिरे से बनना है।
ऐसे मे चारधाम पर यात्रा पर जा रहे भक्तों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि हरिद्वार एवं यूएसनगर जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हैं।
चारधाम ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद हैं। कोतवाली पुलिस ने बीते शुक्रवार को हरबर्टपुर बस स्टैंड पर ऑनलाइन चेकिंग के दौरान टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप के जरिए फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है।
चारधाम यात्रा रूट पर अगले चार दिन (27 से 29 मई) तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।
व्यापार मंडल सहस्रधारा के अध्यक्ष अनूप पयाल ने बताया कि वीकेंड पर शनिवार और रविवार को भीड़ ज्यादा है। इस दौरान कारोबार अच्छा हो रहा है। जून में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।