Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Video calls will get better with the new low light mode here is how to enable it

WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान चाहिए बेस्ट क्वॉलिटी? ऐसे यूज करें नया लो-लाइट मोड

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में बीते दिनों नया लो-लाइट मोड शामिल किया गया है। इसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के दौरान किया जा सकता है और इससे बेहतर वीडियो क्वॉलिटी मिलती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में नया लो-लाइट मोड ऐप में शामिल किया है, जिसके साथ कम रोशनी में भी वीडियो कॉल के दौरान बेस्ट क्वॉलिटी मिलेगी। नए बदलाव के चलते यूजर्स को हर तरह की लाइटिंग कंडीशन में चेहरा अच्छे से दिखाई देगा। आपको इस फीचर का इस्तेमाल अभी शुरू कर देना चाहिए। आइए बताएं कि नया फीचर कैसे काम करता है और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं।

वॉट्सऐप यूजर्स को बीते दिनों वीडियो कॉलिंग से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं। अब यूजर्स फिल्टर अप्लाई करने के अलावा अपना बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। इन सुधारों के अलावा लो-लाइट मोड खासतौर से कम रोशनी या डार्क सेटिंग्स में यूजर्स का चेहरा बेहतर दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके चलते हर तरह की लाइटिंग कंडीशंस में ग्रेन-फ्री एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:फेवरेट WhatsApp कॉन्टैक्ट्स से अलग से होंगी बातें, आया Custom Chat Lists फीचर

ऐसे इनेबल कर सकते हैं लो-लाइट मोड

नए लो-लाइट मोड को आप वीडियो कॉल के दौरान ही इनेबल कर सकते हैं। आपको नीचे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

- सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

- अब उसे वीडियो कॉल करें, जिससे आप बात करना चाहते हैं।

- इसके बाद आपको वीडियो कॉल स्क्रीन पर एक 'बल्ब' जैसा आइकन दिखाई देगा।

- इस आइकन पर टैप करने भर से आप लो-लाइट मोड इनेबल कर सकते हैं।

- मोड ऑफ करने के लिए भी आपको इसी बल्ब आइकन पर टैप करना होगा।

ये भी पढ़ें:बोरिंग WhatsApp की हुई छुट्टी, अब ऐप में जैसी चाहें वैसी चैट थीम लगा पाएंगे आप

ध्यान रहे, आपको हर बार वीडियो कॉल के दौरान इसे इनेबल करना होगा और इसे सभी कॉल्स के लिए एक बार में बाय-डिफॉल्ट इनेबल करने का आसान विकल्प नहीं दिया गया है। इसके अलावा आप बाकी फिल्टर्स और बैकग्राउंड्स को भी कॉल के दौरान ही सेट कर सकते हैं। इन फीचर्स के साथ वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस पहले के मुकाबले कहीं बेहतर हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें