Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़favourite whatsapp contacts can now to addes to custom chat lists as app gets a new feature

फेवरेट WhatsApp कॉन्टैक्ट्स से अलग से होंगी बातें, आया Custom Chat Lists फीचर

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक नया फीचर Custom Chat Lists नाम से शामिल किया जा रहा है। इसके साथ कॉन्टैक्ट्स को मैनेज करना आसान हो जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 02:34 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे क्योंकि भारत में इस ऐप का सबसे बड़ा यूजरबेस है। वॉट्सऐप पर सैकड़ों कॉन्टैक्ट्स होने की स्थिति में कई बार उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो सकता है। यही वजह है कि प्लेटफॉर्म ने अब Custom Chat Lists फीचर पेश किया है। इसकी मदद से मौजूदा कॉन्टैक्ट्स की अलग-अलग लिस्ट बनाई जा सकती हैं।

नए फीचर का फायदा यह है कि आप मौजूदा कॉन्टैक्ट्स में से अपने दोस्तों, फैमिली और ऑफिस के लोगों को अलग-अलग करते हुए उनकी लिस्ट बना सकते हैं। इस तरह चैट को फिल्टर करना आसान होगा और आप तय कर सकेंगे कि कौन से कॉन्टैक्ट्स आपका कौन का स्टेटस पोस्ट देख सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर पहले ही फेवरेट कॉन्टैक्ट्स का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp vs Telegram: कौन सा है मैसेजिंग ऐप है बेहतर? किसमें ज्यादा फीचर्स?

ऐसे काम करेगा Custom Chat Lists फीचर

आपको नया फीचर मिलने के बाद फिल्टर बार में प्लस '+' बटन पर टैप करने के बाद लिस्ट बनाने और मौजूदा कॉन्टैक्ट्स को उनका हिस्सा बनाने का विकल्प मिलेगा। आप नई लिस्ट बनाने के अलावा पुरानी में आसानी से बदलाव भी कर सकेंगे। किसी भी मौजूदा लिस्ट में बदलाव करने के लिए आपको उसपर लॉन्ग टैप करना होगा। लिस्ट में ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स ऐड किए जा सकेंगे।

अच्छी बात यह है कि कि लिस्ट बनाने के बाद आपको सर्च बटन पर टैप करने के बाद फिल्टर बार में ये लिस्ट्स दिखाई जाएंगी। यह फीचर स्टेबल वर्जन में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा और अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स का इंतजार खत्म, अब किसी भी डिवाइस से मैनेज कर पाएंगे कॉन्टैक्ट्स

फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

- सबसे पहले ऐप अपडेट करें और ओपेन करें। यहां Chat List में सबसे ऊपर फिल्टर्स लिस्ट में '+' आइकन दिखेगा। इसपर टैप करें।

- अब आप लिस्ट बना पाएंगे और इसका कोई नाम लिखना होगा।

- ऐसा करने के बाद Add People or Groups पर टैप करना होगा और वे कॉन्टैक्ट्स चुनने होंगे, जिन्हें आप लिस्ट का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

- स्क्रीन पर दाईं ओर दिख रहे Add विकल्प पर टैप करने के बाद आपको लिस्ट दिखने लगेगी।

- किसी भी लिस्ट पर लॉन्ग टैप करने के बाद उसे एडिट या डिलीट किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें