WhatsApp में नया वॉइस नोट ट्रांस्क्रिप्शन फीचर, अब आसानी से पढ़ सकेंगे वॉइस मेसेज
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक नया फीचर शामिल किया गया है। इस फीचर की मदद से वॉइस मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह पढ़ा जा सकता है और इसे यूज करना आसान है।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक नया काम का फीचर शामिल किया गया है। इस वॉइस नोट ट्रांस्क्रिप्शन फीचर की मदद से किसी ऑडियो नोट या मेसेज को टेक्स्ट में बदला जा सकता है। नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को वॉडियो सुनने की जरूरत नहीं होगी और वे किसी टेक्स्ट मेसेज की तरह उसे पढ़ सकेंगे। आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं।
नया फीचर ऐसे हालात में काम आता है, जब आप किसी शोर वाली जगह पर हों या फिर मीटिंग में बैठे हों। जाहिर है कि आप हर जगह ऑडियो प्ले नहीं कर सकते लेकिन कई बार वॉइस मेसेज महत्वपूर्ण हो सकता है। इस तरह यूजर्स को ऑडियो नहीं सुनना होगा और वॉइस मेसेज का कंटेंट भी पता चल जाएगा। नए फीचर को सेटिंग्स में जाकर इनेबल किया जा सकता है।
ऐसे यूज कर पाएंगे नया वॉट्सऐप फीचर
लेटेस्ट फीचर को स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया गया है, यानी ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाने के बाद Chats सेक्शन में जाना होगा और नया Voice Message Transcripts ऑप्शन मिलेगा। आपको इसके सामने दिया गया टॉगल इनेबल करना होगा और आप ट्रांस्क्रिप्शन के लिए अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव भी कर सकेंगे।
एक बार फीचर ऐक्टिवेट किए जाने के बाद इसका इस्तेमाल आसान है। जब भी आपको कोई वॉइस मेसेज मिलेगा, इसपर लॉन्ग टैप करना होगा। अब मिलने वाले विकल्पों में से Transcribe पर टैप करने के बाद इस ऑडियो का एक टेक्स्ट वर्जन स्क्रीन पर दिखाया जाएगा और यूजर्स इसे पढ़ सकेंगे।
रखा गया यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल
अच्छी बात यह है कि ट्रांस्क्रिप्शन की पूरी प्रकिया यूजर्स के डिवाइस पर ही होती है और इन वॉइस मेसेजेस को किसी एक्सटर्नल सर्वर पर नहीं भेजा जाता। दावा है कि इस तरह यूजर्स को पूरी प्राइवेसी मिलती है और वॉट्सऐप यूजर्स के वॉइस मेसेजेस को ऐक्सेस नहीं करता। इस तरह नया फीचर बेहतर ढंग से मेसेजेस ऐक्सेस करने का विकल्प देता है लेकिन प्राइवेसी से समझौता नहीं करता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।