जुगाड़! सिनेमा के शौकीनों की चांदी, 349 रुपये में महीनेभर बड़ी स्क्रीन पर देखो फिल्में
अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो केवल 349 रुपये महीने में सारी नई मूवीज का लुत्फ उठा सकते हैं। यह विकल्प PVR Inox Passport के साथ मिल रहा है, जिसकी कीमत केवल 349 रुपये से शुरू होती है।
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर नई फिल्में देखना पसंद है तो महंगे टिकट जरूर परेशान करते होंगे। हम एक ऐसा जुगाड़ आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप हर महीने आने वाली नई फिल्में सिनेमाहॉल में देख पाएंगे और हर बार अलग से टिकट नहीं खरीदना होगा। दरअसल, एक खास सेवा केवल 349 रुपये महीने में चार नई फिल्में देखने का विकल्प देती है और इसका बस एकबार मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
देशभर के सिनेमाघरों में डिस्ट्रिब्यूशन का काम करने वाले PVR की ओर से मूवी लवर्स को खास तोहफा दिया गया है। इसकी ओर से दो मंथली सब्सक्रिप्शन सेवाएं ऑफर की जा रही हैं, जिनमें से पहली हर महीने चार मूवीज और दूसरी हर महीने 10 मूवीज देखने का विकल्प देती है। PVR की वेबसाइट और ऐप पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और इसकी मेंबरशिप ली जा सकती है।
349 रुपये वाला PVR INOX Passport
मूवी लवर्स को इस मेंबरशिप के लिए 349 रुपये का भुगतान हर महीने करना होता है। सोमवार से गुरुवार के बीच मेंबरशिप लेने वालों को 4 मूवीज तक देखने का विकल्प मिलता है। इसके साथ रिक्लाइनर सीट्स और प्रीमियम विकल्पों के लिए 150 रुपये देकर अपग्रेड का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा दोस्तों के लिए भी टिकट बुक करने का ऑप्शन मिल जाता है।
699 रुपये वाला PVR Passport
हर महीने 10 फिल्में देखने का विकल्प देने वाली इस मेंबरशिप के लिए हर महीने 699 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। यह सेवा प्रीमियम ऑप्शंस जैसे- IMAX, Gold, LUXE और Director's Cut के अलावा बाकी सभी फिल्मों पर लागू है और यूजर सोमवार से गुरुवार तक अधिकतम 10 फिल्में तक देख सकता है।
आपको बता दें, PVR ऐप-वेबसाइट के अलावा Paytm ऐप से भी PVR पासपोर्ट की मेंबरशिप ली जा सकती है। इसके अलावा PVR Passport के साथ, आप हर फिल्म 87.25 रुपये (PVR INOX Passport) या 69.90 रुपये (PVR Passport) जितने खर्च में देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।