Deoria Municipality Marks Illegal Constructions for Demolition Ahead of Drainage Works नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Municipality Marks Illegal Constructions for Demolition Ahead of Drainage Works

नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश

Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद ने कतरारी मोड़ पर अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण पर लाल निशान लगाया। एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। जल निगम द्वारा नाले के निर्माण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का निर्देश

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया ने स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शहर के कतरारी मोड़ से स्थित अतिक्रमण कर कराए गए पक्के निर्माण पर लाल निशान लगवाया गया। वहीं शनिवार की दोपहर तक इन अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिए गए। जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा शहर से जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जल निकासी के द्वष्टिगत नाला निर्माण बरसात के पूर्व ही पूर्ण कराने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए पहले ही कतरारी मोड़ पर निर्माण में पड़ने वाले भवन स्वामियों व अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वाले लोगों के साथ बैठक कर उन्हे 15 दिवस के अन्दर अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए नोटिस दिया गया था।

लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसको देखते हुए शुक्रवार को एडीएम प्रशासन नेतृतव में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी की उपस्थिति में सड़क के मध्य से उत्तर तरफ सरकारी भूमि पर निर्माणाधीन नाला हेतु मापी कर भवन स्वामियों की उपस्थिति में लाल निशान लगवाया गया। निशान लगाने के साथ ही शनिवार की दोपहर तक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।